एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की शादी को 9 साल हो गए हैं। दोनों ने बहुत सिंपल और पारंपरिक तरीके से साल 2014 में शादी की थी। कपल ने पहले के कुछ साल तो अपनी शादी और लव लाइफ के बारे में लोगों को कुछ जानकारी नहीं दी, लेकिन अब वो अपने व्लॉग कपल ऑफ थिंग्स में अकसर अपनी लाइफ से जुड़े डीटेल्स लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं।
अपने ऐसे ही एक व्लॉग में अमृता और अनमोल ने अपनी शादी के खर्च का खुलासा करते हुए लोगों को बताया है कि ऐसा नहीं है कि कम बजट में शादी नहीं की जा सकती है। व्लॉग में कपल ने बताया है कि दोनों ने पुणे के इस्कॉन टेम्पल में शादी की थी जहां का किराया उस वक्त सिर्फ 11 हजार रुपए था।
एक्ट्रेस ने नहीं पहना था एक्सपेंसिव डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग आउटफिट के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी साड़ी पर सिर्फ 3000 रुपए ही खर्च किए थे। ऐसा इसलिए कि वो डिजाइनर कपड़े न पहन कर प्योर पारंपरिक कपड़े ही पहनना चाहती थी। उन्होंने कहा भी कि उनकी साड़ी सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल थी। इस व्लॉग में अमृता ने ये भी बताया है कि उस समय वो और अनमोल अपने नए घर के काम को लेकर इतने व्यस्त थे कि उनके पास ज्वेलरी खरीदने का समय नहीं बचा था। उन्होंने शादी में ज्यादातर आर्टीफिशियल ज्वेलरी ही पहनी थी।
एक्ट्रेस का मंगलसूत्र भी था क्यूट और सस्ता
शादी पर अमृता राव ने मंगलसूत्र भी सिर्फ 18 हजार रुपए की ही पहनी थी। इसके बारे में बात करते हुए अमृता ने बताया कि उन्हें इतना ही पतला, सिंपल और क्यूट सा मंगलसूत्र पहनना था इसलिए उन्होंने ये मंगलसूत्र चुना था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स