आलिया भट्ट उन सेलेब्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं होते हुए भी लोगों की जबरदस्त फॉलोइंग एंजॉय करती हैं। एक्ट्रेस जैसे ही कोई पोस्ट शेयर करती हैं, उनके 77 मिलियन फॉलोअर्स मिनटों में उनके पोस्ट को वायरल कर देते हैं। एक्ट्रेस भी हर कुछ दिन में अपने सोशल मीडिया फैमिली को अपनी लाइफ से जुड़ा कुछ अपडेट जरूर देती हैं।
अब आलिया भट्ट ने फैन्स के साथ अपनी एक खूबसूरत, नो मेकअप लुक वाली सेल्फी शेयर की है और साथ में जो कैप्शन लिखा है वो एक्ट्रेस के सेल्फी लव को साफ-साफ बयां करता है।

आलिया ने पर्पल कलर के वन शोल्डर स्विमसूट में अपनी तस्वीर के साथ लिखा है, मुझे अकेले छोड़ने के 2.3 सेकंड के बाद। बीच पर सेल्फी के रूप में ली गई एक्ट्रेस की ये तस्वीर जितनी स्टनिंग है, उतनी ही रिलेटेबल उनका कैप्शन है। कहीें घूमने जाने या पार्टी के लिए रेडी होने के बाद जैसे ही सेल्फी लेना पसंद करने वाले लोग अकेले होते हैं, वो अपनी तस्वीरें के क्लिक करना शुरु कर देते हैं, जैसा कि आलिया ने भी लिखा है।
ऐसे भी आलिया भट्ट को तस्वीरें क्लिक करना और हर मोमेंट को कैप्चर करना बहुत पसंद है। एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए बताया है कि कैसे रणबीर ने उन्हें जंगल सफारी के दौरान प्रपोज करते हुए इस बात का अरेंजमेंट किया था कि इस पल की तस्वीर भी क्लिक हो।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं