आलिया भट्ट इस समय अपनी दो फिल्मों के लिए सुर्खियों में है। एक तरफ एक्ट्रेस की बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज किया गया है, तो दूसरी तरफ उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडुम में रिलीज किया गया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का तो एक्ट्रेस के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हार्ट ऑफ स्टोन के ट्रेलर में एक्ट्रेस को मिले छोटे स्क्रीन टाइम से फैन्स थोड़ा निराश हुए हैं।

टुडुम में ट्रेलर लॉन्च के बाद हुए इंटरव्यूज़ में जब आलिया से उनके कम स्क्रीन टाइम के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा, “वो तो होगा ही, लेकिन मैं इसके बारे में भी चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे लगता है ऐट द एंड ऑफ द डे आपको यह समझना होगा कि कहानी क्या है, और कहानी आपको फिल्म के अंत तक कैसे ले जाती है। यही बात मायने रखती है।”
गौरतलब है कि आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं और ये बात फैन्स को काफी रोमांचित कर रही है। इस फिल्म में वंडर वुमन फेम गैल गैडोट मुख्य किरदार में दिखेंगी।
गैल गैडोट ने की आलिया भट्ट की तारीफ

गैल गैडोट ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि वो आलिया की पहले से फैन हैं। उन्होंने आरआरआर भी देखा है। गैल गैडोट ने कहा कि फिल्म के लिए किसी ऐसे कि तलाश थी जो फ्रेश दिखता हो और आलिया में ये खूबी है कि वो कई लेयर्स में अपने किरदार को पेश कर सकती हैं और साथ में खूबसूरत भी दिखती हैं, आलिया इसके लिए परफेक्ट चॉइस थी।
ब्राजील में हुए नेटफ्लिक्स के टुडुम इवेंट में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए आलिया भट्ट ने ग्रीन कलर का आउटफिट स्टाइल किया था। इस लुक के लिए एक्ट्रेस ने बॉडी हगिंग स्कर्ट के साथ पेपलम डिजाइन वाला कैप स्लीव्स टॉप मैच किया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स