देशभर में दिवाली का त्यौहार बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी ये त्यौहार अपने परिवार और खास लोगों के साथ मनाते हैं और इनमें आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक शामिल हैं। सेलेब्स ने अपने फैन्स को भी त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की है।
1. आलिया ने की राहा के लिए खास तैयारी
आलिया भट्ट ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन से अपने सभी खास लोगों के साथ तस्वीरें शेयर की। एक्ट्रेस के पोस्ट में रणबीर उन्हें किस करते दिखे, उनकी बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ दिखी। साथ ही एक्ट्रेस ने राहा के कस्टमाइज्ड लहंगा की तस्वीर भी शेयर की। एक्ट्रेस ने राहा को पीच कलर का एथनिक आउटफिट पहनाया था और इस आउटफिट में राहा का नाम भी लिखवाया गया था।
दो तस्वीरों में आलिया ने रेड कलर का लहंगा स्टाइल किया है और दो तस्वीरों में उन्होंने ऑरेंज कलर की कुर्ती पहनी है। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, दिवाली, हैप्पी हैप्पी।
2. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पूजा वाली दिवाली
अपने फैन्स को दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी और रणवीर की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में दीपिका रणवीर को गाल पर किस करते दिखती हैं।
3. कैटरीना और विक्की की फैमिली वाली दिवाली
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने हर त्यौहार की तरह दिवाली पर परिवार के साथ समय बिताया। कैटरीना की मां, भाई और बहन इसाबेल दिवाली समारोह के लिए विक्की के माता-पिता और भाई सनी कौशल के साथ शामिल हुए थे और एक्ट्रेस ने पूरे परिवार के साथ बालकनी में तस्वीरें क्लिक करके फैन्स के साथ शेयर की है। इसके साथ ही इस कपल ने साथ में एक प्यार भरी तस्वीर भी क्लिक करवाई थी। तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, ”हमारी तरफ से आप और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ!”
4. करीना कपूर की इम्परफेक्ट, क्यूट फैमिली
करीना कपूर ने भी अपनी क्यूट फैमिली की कुछ तस्वीरों के साथ अपने फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा है, “साल दर साल और अभी भी सही पारिवारिक तस्वीर पाने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन फिर भी…हैप्पी दिवाली प्यारे लोगों..हमारे दिल से आपके दिल तक।”करीना ने इस मौके पर रानी पिंक कलर का सूट सेट स्टाइल किया था जिसने वी नेक पर गोटा लगा हुआ था।
5. कियारा और सिद्धार्थ ने फैन्स को किया विश
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैन्स को दिवाली की शुभकामना देते हुए अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं।
6. काजोल की फ्रेंड्स और फैमिली वाली दिवाली
काजोल ने अजय देवगन, बेटे युग, मां और वेटरन एक्ट्रेस तनुजा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, कुछ रातें कभी भी व्यवस्थित नहीं होतीं और वे अब तक के सबसे अच्छे दिन हैं.. हर किसी को दिवाली की शुभकामनाएं.. यह वास्तव में रात भर हंसने, बात करने और नाचने के बारे में है। काजोल ने इस मौके पर गोल्डन लोटस वर्क वाली रेड साड़ी स्टाइल की थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स