अदिति राव हैदरी ने यलो ड्रेस में सेट किया कान्स रेड कारपेट गोल्स, फैन्स ने कहा, “अब तक की बेस्ट”
अदिति राव एथनिक आउटफिट्स को जितने रॉयल अंदाज में कैरी करती हैं, उतने ही एलीगेंट उनके वेस्टर्न लुक्स भी होते हैं। इस साल कान्स में अदिति ने फिर से अपने ऐसे ही एक एलीगेंट और स्टनिंग लुक से सोशल मीडिया यूजर्स को इम्प्रेस किया है। इस साल के कान्स में रेड कारपेट पर अपने पहले अपीयरेंस के लिए अदिति ने यलो कलर का मल्टी लेयर फ्लेयर्ड गाउन स्टाइल किया था और इस स्ट्रैपलेस गाउन में वो सनशाइन वाइब्स दे रही थी।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक्ट्रेस की तस्वीरें लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं। अदिति ने भी इन्हें शेयर करते हुए लिखा है, इन फुल ब्लूम। एक्ट्रेस ने अपने गाउन के साथ गोल्डन ईयररिंग और गोल्डन रिंग पहनी है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस मे अपना मेकअप सिंपल रखा है और बालों को साइड की ओर कोम्ब करते हुए खुला रखा है।

लोग एक्ट्रेस के लुक को अब तक के कान्स के सभी सेलेब्रिटी लुक्स में सबसे अच्छा मान रहे हैं। एक रेडिट यूजर ने लिखा है, “यह बहुत सुंदर है! वह एक स्टार की तरह दिखती हैं और कान का रेड कार्पेट यही है। यह मुझे दीपिका पादुकोण के 2016-2019 के रेड कारपेट लुक की याद आ रही है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ रेड कार्पेट पर हमने जो देखा उससे यह बहुत बेहतर है! जबकि एक ने लिखा है, मुझे ये पोशाक पसंद आई! Cannes का रेड कार्पेट आउटफिट ऐसा ही होना चाहिए!
अदिति कान्स में लॉरियल पेरिस की ब्रांड अम्बेसडर के तौर पर गई हैं और ये उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरा साल है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय अपने दो वेब शोज़ जुबली और ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड की सफलता एंजॉय कर रही हैं। लोग उन्हें संजय लीला भंसाली के वेब सीरीज़ हीरा मंडी में भी देखेंगे।
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश