ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
kriti sanon in aadipurush

Adipurush Controversy: कभी कमेंट, कभी टीजर और अब डायलॉग्स, कई कारणों से विवादों में घिरती रही है ये फिल्म

कृति सेनन और प्रभास स्टारर विवादित फिल्म आदिपुरुष इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म को शुरू से ही रामायण का बिग बजट एडप्टेशन बताया गया है और यही वजह है कि रिलीज के बाद से ही इसे रामायण के किरदारों को गलत तरीके से दिखाने के लिए बॉयकॉट किया जा रहा है। नेपाल के काठमांडू से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में फिल्म को लेकर नकारात्मक रिएक्शन ही दिखा है। लेकिन बहुत कम लोगों को अब याद होगा कि इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रोवर्सी का टैग आज नहीं साल 2020 में ही लग गया था और तब से लेकर आजतक फिल्म कई बार कॉन्ट्रोवर्सी से घिर चुकी है। देखिए इस फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी की टाइमलाइन-

1. सैफ ने फिल्म में रावण के किरदार को लेकर कही थी ये बात

फिल्म में लंकेश की भूमिका निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान ने साल 2020 में ही अपने एक इंटरव्यू में अपने किरदार को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि ये विवादों में घिर गया था। 2020 में मुंबई मिरर को सैफ ने कहा, “राक्षसों के राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, इसमें सख्ती कम है। लेकिन हम उसे मानवीय बनाएंगे, मनोरंजन का स्तर बढ़ाएंगे, सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध को न्यायोचित ठहराएंगे, जो कि लक्ष्मण द्वारा उसकी बहन सूर्पनखा के साथ किए गए प्रतिशोध के रूप में था, जिसने उसकी नाक काट दी थी।

इस बयान के विवादों में आने के बाद सैफ ने इसके लिए माफी मांगी थी।. 

2. टीजर पर भी हुआ विवाद

इस फिल्म का पहल टीज़र अक्टूबर 2022 में रिलीज़ किया गया था। इस वक्त फिल्म को जनवरी 2023 में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन टीज़र की मिली नकारात्मक प्रतिक्रिया जिसमें कई लोगों ने घटिया वीएफएक्स की बात की थी, इसे सुधार के साथ जून में रिलीज करने की बाक कही गई। 

ADVERTISEMENT

3. जारी हुआ ट्रेलर

इस साल मई में फिल्म के लिए एक नया ट्रेलर जारी किया गया था और लोगों को पहली बार इस फिल्म में कुछ पसंद आया था। ट्रेलर में दिखाए गए वीएफएक्स लोगों को पहले से बहुत बेहतर लगे और दर्शकों ने शॉट्स में किए गए बदलावों की सराहना भी की। वैसे इतने दिनों में किए गए परिवर्तनों का बड़ा हिस्सा किरदारों के अपीयरेंस, बैकग्राउंड आदि में ही किया गया था। सैफ, जिनके लुक की पहले आलोचना हुई थी, उनका स्क्रीन टाइम कम कर दिया गया था।

4.  ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल से हटी फिल्म

अप्रैल के महीने में ये बताया गया था कि फिल्म का न्यू यॉर्क में हो रहे ट्रिवेगा फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, लेकिन बाद में इस बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई। ऐसी जानकारी है कि फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों की लिस्ट से हटा दी गई थी क्योंकि तय समय तक ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी।

5. रिलीज के बाद मिली निंदा

फिल्म को 16 जून को रिलीज किया गया है और तभी से ये फिल्म अपने वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई।

6.  फिल्म के निर्देशक, लेखक ने इसे बताया रामायण से सिर्फ प्रेरित

फिल्म को विवादों में घिरता देखकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने इसे रामायण का रुपांतरण न बताकर, इसे सिर्फ रामायण से प्रेरित कहा। हालांकि पहले मनोज ने खुद अपने इंटरव्यू में ये कहा था कि इस फिल्म में रामायण से अलग 1 पर्सेंट भी कुछ नहीं डाला जाएगा।

ADVERTISEMENT

बाद में टीम ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर बदलने की बात कहकर अपनी गलती मानी। 

7. फिल्म पर लगने शुरू हुए बैन

फिल्म में सीता भारत की बेटी है, इस डायलॉग का विरोध करते हुए सबसे पहले नेपाल में बैन लगाया गया। फिर देश में भी कई जगहों से इस फिल्म के लिए विरोध प्रदर्शन से लेकर बैन तक की मांगें उठने लगी। हर जगह इसे हिन्दू देवी देवताओं को गलत तरीके से पर्दे पर दिखाने, भगवान हनुमान को तेरी जलेगी जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आवाजें उठाई गई हैं। कई राजनेताओं ने भी फिल्म को भावनाएं आहत करने वाला बताया है।

8. बॉक्स ऑफिस पर भी लगा धक्का

फिल्म ने अपने पहले दिन 140 करोड़ की कमाई की थी और वीकेंड खत्म होते होते इसकी कमाई 340 करोड़ हो गए थे। लेकिन शुरुआत के इन तीन दिनों के बाद, सोमवार को लगातार मिल रहे नकारात्मक रिव्यू की वजह से फिल्म ने सिर्फ 20 करोड़ की कमाई की। लगातार कम होती कमाई फिल्म के लिए बुरी और परेशान करने वाली खबर है, क्योंकि फिल्म को बनाने में 600 करोड़ से अधिक खर्च किया जा चुका है। 

9. एफ आई आर भी हुआ दर्ज

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के स्पोक्सपर्सन ने फिल्म के निर्माता और स्टार कास्ट के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज किया है। उनका मानना है कि यह फिल्म आक्रामक संवादों, वेशभूषा के साथ हिंदू देवताओं की छवियों को तोड़-मरोड़ कर हिंदू भावनाओं का अपमान करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था।

ADVERTISEMENT

फिल्म आदिपुरुण में जहां प्रभास को भगवान राम के रूप में बाहूबली फेम प्रभास, माता सीता के रूप में कृति सेनन और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान ने काम किया है। याद दिला दें, फिल्म बाहुबली के बाद से ही प्रभास को लोग किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में देखना चाह रहे हैं, लेकिन अब तक की उनकी दोनों बड़ी बजट फिल्में साहो और राधे श्याम बुरी तरह से पिट गई है।

20 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT