लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म के कुछ गाने रिलीज भी हो चुके हैं। हालांकि इससे पहले पलक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनका गाना ‘बिजली बिजली’ बहुत लोकप्रिय हुआ। इस गाने में उनके साथ हार्डी संधू नजर आए थे।
पलक तिवारी अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। पलक को सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम के साथ देखा गया है। दोनों को कई बार डिनर के लिए बाहर स्पॉट किया गया है। पूरे बीटाउन में ये रूमर्स फैले हैं कि पलक तिवारी और इब्राहिम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इब्राहिम के साथ गाड़ी में पलक तिवारी को अपना चेहरा छुपाते हुए भी देखा गया है। जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि ये दोनों स्टार किड्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में पलक ने इब्राहिम के साथ अपने लिंकअप की बात पर चुप्पी थोड़ी है।
मुंह छिपाने के पीछे ये थी वजह
दरअसल, पिछले साल पलक को इब्राहिम के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए पकड़ा गया था। दोनों इस समय अपना चेहरा छुपाए हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में पलक ने कहा था कि वह इब्राहिम और अपने दूसरे दोस्तों के साथ बाहर गई थीं। उसने अपना चेहरा इस लिए छुपा लिया था क्योंकि उसने मां श्वेता को नहीं बताया कि वह कहां जा रही है। अब हाल ही में पलक से एक बार फिर इब्राहिम को लेकर सवाल किया गया है।
इब्राहिम के मामले पर दी सफाई
पलक तिवारी से जब पूछा गया कि क्या वह और इब्राहिम अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहैं तो वह बोलीं, ‘दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे लाइफ में काफी बिजी रखा है और मैं संतुष्ट हूं। यही मेरा एकमात्र फोकस है और यह मेरे लिए एक बहुत ही अहम साल है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है। मैं इसके बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहूंगी’
प्यार के लिए बोलीं पलक
उन्होंने कहा, ‘प्यार को भी कैलकुलेट नहीं किया जा सकता और न ही इसकी भविष्यवाणी की जा सकती है कि कब कहां और किससे प्यार होगा। इस स्टेज पर मेरे लिए काम सबसे पहले है। प्रोफेशनली यह समय मेरे लिए बहुत अहम है। इसलिए अभी मैं इसी एनर्जी पर फोकस कर रही हूं।’
फिलहाल आपको बता दें कि हॉटनेस के मामले में पलक तिवारी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ये तो उनकी फोटोज़ से ही ज़ाहिर होता है तभी तो एक्ट्रेस के बस फोटो डालने की देर होती है और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही पलक को एक स्टार जैसी लोकप्रियता हासिल हो चुकी है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स