ADVERTISEMENT
home / सेलिब्रिटी गॉसिप
actor Sunny Deol reacts to bank sending him a property auction notice in hindi

बैंक नोटिस और बंगले की नीलामी को लेकर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बताई सच्चाई

गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी के बाद सनी देओल इन दिनों हर जगह चर्चा में हैं। उनकी नई फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 9 दिनों में इतनी कमाई कर ली है कि यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक रहे सनी ने बीच के दो दशकों में काफी संघर्ष किया और उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, जिसकी वजह उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ा।

अब आखिरकार ‘गदर 2’ ने उन्हें शानदार सफलता दिखा दी है, जिसका वह काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन जहां सनी की यह फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर असल जिंदगी में उनके लिए एक खतरा मंडरा रहा है, उनके बंगले की नीलामी का। सनी पर एक बैंक का भारी कर्ज था, जिसकी वसूली के लिए बैंक ने  हाल ही में उनकी मुंबई की संपत्ति की नीलामी के लिए अखबार में विज्ञापन निकाला था। 

यह मामला काफी चर्चा में रहा तो आखिरकार देखा गया कि बैंक ने जब्ती नोटिस वापस ले लिया। इन सबके बीच सनी देओल के दिवालिया होने को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। फैंस बस सनी देओल के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे और अब वो भी आ गया है। 

क्या था मामला?

सनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 56 करोड़ का लोन लिया था। जब उन्होंने बैंक द्वारा दिए गए समय के भीतर इसका भुगतान नहीं किया तो बैंक ने उन्हें नोटिस भेजा। इसमें कहा गया कि अगले कुछ दिनों में सनी के बंगले पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सनी ने बैंक से भारी भरकम लोन ले रखा था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना ‘सनी विला’ नाम का विला गिरवी रख दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को करीब 56 करोड़ रुपये का भुगतान करना था, जो अभी तक नहीं चुकाया गया है। बैंक ने इस कर्ज और उस पर लगे ब्याज की वसूली के लिए इस संपत्ति की नीलामी करने का फैसला किया है। बैंक के विज्ञापन में कहा गया है कि ‘सनी विला’ की नीलामी 25 सितंबर को होगी। इस नीलामी के लिए संपत्ति का आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि बाद में वह नोटिस वापस ले लिया गया। 

ADVERTISEMENT

सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

बैंक नोटिस मामले में पर सनी के परिवार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वहीं सनी देओल ने इस बर पहली बार अपना पक्ष रखा है। ANI को दिए जवाब में सनी ने कहा है, ”मैं इस पूरे मामले पर बात नहीं करना चाहता हूं। क्योंकि ये मेरा निजी मामला है। आपको इसके बारे में बोलने या जानने का कोई अधिकार नहीं है। अगर मैं कुछ कहूं तो आप उसका अलग मतलब निकालेंगे।” ये कहते हुए सनी ने उस मामले पर साफ तौर पर अपनी राय रखी है।

वहीं सनी की टीम ने भी इस पर आधिकारिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान उस बैंक से जुड़े मुद्दों पर है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जायेगी। जो समस्याएं हैं उनका पूर्ण समाधान किया जाएगा। इसलिए जो अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। 

सनी के फिल्मी करियर की बात करें तो वह ‘गदर 2’ से दोबारा सिनेमाघरों में लौट आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से कमाई करने वाली इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में 335 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इसी तरह चलता रहा तो जल्द ही ‘गदर 2’ सनी के खाते में 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म के रूप में दर्ज होगी।

23 Aug 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT