बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की शादी को लेकर इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही है। क्योंकि उनके सिर कुछ ही दिनों में दूल्हे का सहरा सजने वाला है। जी हां, रणदीप अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (lin laishram) के साथ शादी करेंगे। हाल ही में रणदीप ने अपनी वेडिंग की अनाउंसमेंट की है। इसके बाद से ही फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि रणदीप की गर्लफ्रेंड कौन हैं? और वह क्या करती हैं। तो आइए जानते हैं लिन लैशराम के बारे में डिलेट से और साथ ही नजर डालते हैं उनकी कुछ चुनिंदा पिक्स पर भी, जिसमें उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है –
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वो इसी साल 29 नवंबर को इम्फाल में लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं।
लिन लैशराम, मणिपुर के इंफाल की रहने वाली हैं। वो पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन हैं। उनका खुद का ज्वेलरी का बिजनेस है।
लिन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम’ से की थी।
यही नहीं लिन ने प्रियंका चोपड़ा के साथ नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी ‘मैरी कॉम’ में काम किया है। इसके अलावा लिन फिल्म रंगून, उमरिका और वेबसीरिज जाने जान का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
वैसे लिन के इंस्टाग्राम पोस्ट से कई स्मार्ट लुक्स इंस्परेशन लिए जा सकते हैं। उनकी ज्यादातर पिक्स फैशन गोल्स देते नजर आती हैं।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम पहली बार साल 2018 में एक स्टेडियम में नजर आए थे। दोनों के पिछले काफी समय से लिव इन में रहने की बात भी सामने आ चुकी है।बता दें कि रणदीप और लिन के बीच 10 साल का फर्क है। क्योंकि रणदीप 47 के हैं तो लिन 37 साल की है।
एक ओर रणदीप हैंडसम स्टड हैं, तो दूसरी ओर लिन भी बेहद खूबसूरत हैं, ऐसे में दोनों के वेडिंग लुक्स यकीनन शानदार होने वाले हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स