लेडीज़! आजकल एक अच्छे लुक के लिए सिर्फ सुन्दर साड़ी ही काफी नहीं है, ब्लाउज का स्टाइल और कट भी बेहद ज़रूरी है। ये आपका लुक बना भी सकता हैं और बिगाड़ भी सकता हैं। तो boring ब्लाउज को bye कहें क्योंकि अब समय है नए edgy स्टाइल के ब्लाउज को अपनाने का। और इसकी inspiration (प्रेरणा) के लिए हमारी सुन्दर बॉलीवुड divas से बेहतर कौन हो सकता हैं। तो चलिए समय है कि आपका ब्लाउज आपकी साड़ी के बराबर स्टाइलिश लगे!! ब्लाउज की बाजू के डिजाइन
1. फूलों की बहार
दीपिका साड़ी में लोगों के बीच अक्सर स्टार लुक में नज़र आती हैं और उन्होंने हर बार ये साबित किया है कि कुछ अलग हमेशा attractive होता है। इस साड़ी-ब्लाउज़ में दीपिका ने जता दिया है कि फूलों (floral) के प्रिंट सिर्फ dresses के लिए ही नहीं हैं। दीपिका ने परफेक्ट लुक के लिए सुन्दर प्रिंटेड ब्लाउज के साथ बाल ऊपर बाँधे हैं ताकि ब्लाउज की sequined नेकलाइन नज़र आए।
2. सुनहरी सुबह
Image Source: PinkVilla चेरी yellow साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में दीया elegance का परफेक्ट उदाहरण हैं। उनका सिंपल sleeveless ब्लाउज कहता हैं कि स्टाइलिश लगने के लिए ज़्यादा ताम-झाम की ज़रूरत नहीं है। बिंदी और मोगरे का गजरा इस लुक को नया अंदाज़ देता है जो इसे दूसरी सेलेब्रिटीज़ के लुक से हटकर है। तो इस लुक को सुपर Like तो बनता है!!
3. स्टाइलिश Sheer
जैकलीन के इस लुक से तो हमें पहली नज़र में ही प्यार हो गया क्योंकि ये उनका अभी तक का सबसे स्टाइलिश अंदाज़ हैं। उनके जैसा sheer cape डिटेल वाला ब्लाउज सिलवाए बिना हम कैसे रह सकते हैं। इस flawless लुक को उन्होंने रेट्रो wings और डार्क लिप्स के साथ पूरा किया हैं। अब इतने स्टाइलिश लुक के साथ प्यार कैसे ना हो??
4. सेक्सी Off-shoulder
Image Source: Bollyhollyfashion सेक्सी लुक के लिए हमेशा की तरह बैकलेस स्टाइल छोड़िये और off-the-shoulder स्टाइल अपनाएं। सोफी ने बहुत ही खूबसूरती से इस लुक को minimal (कम से कम) रखा है और अपने toned शोल्डर को बखूबी show-off किया है।
5. चंदेरी का जादू
श्रुति हसन ने इस लुक में ये साबित किया है कि पारम्परिक (traditional) साड़ी कभी out of स्टाइल हो ही नहीं सकती है। सुन्दर गुलाबी चंदेरी ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने दक्षिण भारतीय कल्चर को बखूबी अपनाया है और गोल्ड ज्वेलरी इसके साथ परफेक्ट combination है। बहुत ही सुन्दर हिंदुस्तानी लुक, है ना??
6. शानदार फैंसी लुक
Image Source: Bollyfashionfiesta कंगना इस प्यारे embroidered ब्लाउज (जो साड़ी से match होता है) में बहुत ही शानदार लग रही हैं। teased updo और डायमंड ज्वेलरी इस dressy लुक को किसी भी फैंसी मौके के लिए परफेक्ट बनाते हैं। बेशक ये लुक फेमिनिन और रोमांटिक effect देता है।
7. आरामदायक कूल लुक
लम्बे breezy ब्लाउज से सोनाली ने unconventional लुक दिया है जो कमाल है। ये हमेशा के छोटे और टाइट ब्लाउज से हट के है और एकदम नया है। ये बेहद आरामदायक भी है। Images: Instagram