ADVERTISEMENT
home / फैशन
New Year Outfit Ideas 2023 in Hindi | न्यू ईयर पार्टी वियर ड्रेस आइडियाज

New Year Outfit Ideas 2023 in Hindi | न्यू ईयर पार्टी वियर ड्रेस आइडियाज

हर नया साल (New Year) लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आता है और इस वजह से दुनियाभर के देशों में लोग धूमधाम से नए साल का स्वागत करते हैं और जश्न मनाते हैं। इस मौके पर लोग नए साल (New Year 2023) के अच्छे जाने की कामना करते हैं और चारों ओर खुशी का माहौल होता है। ऐसे में अगर आप भी नए साल की पार्टी की तैयारी कर रही हैं लेकिन अभी तक खुद के लिए कोई ड्रेस या फिर लुक डिसाइड नहीं कर पाई हैं तो हम इस लेख में आपके लिए कुछ ड्रेस आइडिया (New Year Outfit Ideas 2023) लाए हैं।  आप अपनी पसंद के अनुसार इन ड्रेस आइडियाज (New Year Party Dress Ideas) से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और खुद को बाकियों से अलग लुक दे सकती हैं।

New Year Dress Ideas in Hindi | न्यू ईयर पार्टी ड्रेस 2023 

नए साल पर कुछ तो बेहतरीन चीजें करनी होती हैं वो भी सबसे सुंदर और अलग ड्रेस में, इसलिए हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं कुछ शानदार आयडिया जो आपको अच्छी तरह तैयार होने में मदद कर सकते हैं।

Party Wear Gown Dresses for New Year 2023 | पार्टी वियर गाउन ड्रेस नए साल के लिए 

पार्टी वियर ड्रेस तलाश में हैं तो आपको हमेशा एक ऐसे ड्रेस का चुनाव करना चाहिए जो आरामदायक होने के साथ साथ ट्रेंडी और सुंदर भी हो।

(New Year Outfit Ideas 2023) – शिमरी आउटफिट

Shimmery Outfit

 

इन दिनों शिमरी ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं और अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्स इनमें नजर आते रहते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आपको हर तरह की ड्रेस में शिमरी लुक मिल जाएगा। आप चाहें तो साड़ी, स्कर्ट, टॉप या फिर किसी अन्य ड्रेस में भी शिमरी पैटर्न कैरी कर सकती हैं। दूसरा पार्टी के लिए शिमरी आउटफिट अच्छा भी लगता है। इस वजह से न्यू ईयर पार्टी के लिए शिमरी आउटफिट एक दम परफेक्ट है। यहाँ देखें –How to Celebrate New Year in Hindi

ADVERTISEMENT

Latest Party Wear Dress Ideas for New Year in Hindi | लेटेस्ट पार्टी वियर ड्रेस

मौसम के अनुसार, ट्रेंड को फॉलो करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप सबसे बेहतर का चुनाव कर सकते हैं, यहाँ हम कुछ Party Wear Dress for Girls in Hindi  के विकल्प दे रहें हैं जिनमें से चुनने में आपको आसानी होगी।

(New Year Outfit Ideas 2023) विंटर पार्टी वियर

 

अब न्यू ईयर है तो पार्टी करना तो बनता है लेकिन इस दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखना भी बहुत ही जरूरी होता है। इस वजह से आप अपने लिए ऐसे आउटफिट का चयन कर सकती हैं, जिसे आप आसानी से सर्दी में पहन सकें और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ खुद को गर्म भी रख सकें। इसके लिए टर्टल नेक स्वेटर या फिर आपकी ड्रेस के मैचिंग का कोट या फिर स्वेटर एक दम परफेक्ट है।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें – DIY Decoration Tips in Hindi 

ब्लैक ड्रेस

Black Party Dress

 

कहा जाता है कि ब्लैक ड्रेस कभी फैशन की दुनिया से आउट नहीं होती है। इस वजह से यदि आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो ब्लैक ड्रेस पहनना बेस्ट ऑप्शन है। ब्लैक आउटफिट पहना हुआ काफी अच्छा भी लगता है और ये किसी भी महिला की वॉरड्रोब में आसानी से मिल भी जाता है। इस वजह से आप ब्लैक आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं।

 Western New Year Party Wear Dress Ideas in Hindi | न्यू ईयर पार्टी वेस्टर्न ड्रेस

वेस्टर्न ड्रेस किसी भी आधुनिक महिला की पहली पसंद होते हैं क्योंकि इन्हें कैरी करना थोड़ा सुविधाजनक होता है। देखिए कुछ विकल्प जो आप New Year Outfit Ideas में शामिल कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

(New Year Outfit Ideas 2023)  कैजुअल वियर

Casual Wear

 

अगर आप अपनी न्यू ईयर पार्टी में सिंपल सोबर लुक में जाना चाहती हैं तो कैजुअल वियर आपके लिए एक दम परफेक्ट है। कैजुअल में आप अपने कंफर्ट जोन के अनुसार कुछ भी पहन सकती हैं और खूबसूरत और दूसरों से अलग भी लग सकती हैं।

ड्रेस कोड

दोस्तों के साथ ट्विनिंग फोटोग्राफ शेयर करने का अपना ही अलग मजा है, आजकल वैसे भी थीम पार्टियों का युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर हो रहीं तो आप पार्टी वियर ड्रेस के लिए अपने दोस्तों के साथ सलाह करके न्यू ईयर पार्टी का ड्रेस कोड भी डिसाइड कर सकतीं हैं और  उस हिसाब से अपने और अपने दोस्तों के लिए New Year Outfit Ideas भी दे सकती हैं। अगर आपकी पार्टी में ड्रेस कोड है तो आप उस हिसाब से ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका ड्रेस कोड रेड है लेकिन आपको प्रोपर रेड कलर पसंद नहीं है तो आप अपने हिसाब से उसमें कुछ वेरिएंट भी एड कर सकती हैं। चाहें तो आप रेड के ही किसी दूसरे शेड की ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

Red Dress

Indian Party Wear Dresses for New Year in Hindi | इंडियन पार्टी वियर नए साल के लिए

ये कहने में दोराय नहीं है कि इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस हर पार्टी की जान होती हैं। लाइट्स और आतिशबाजी के बीच खूबसूरत रेशमी और सुनहरे धागों से बुनी इन ड्रेसेज को भी New Year Outfit Ideas बना सकते हैं। 

अनारकली ड्रेस 

अनारकली ड्रेस अपनी स्पेशल ग्रेस और स्मार्ट फॉर्मल लुक के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्हें जरा हैवी टच दो तो इनसे अच्छी पार्टी ड्रेस दूसरी नहीं हो सकती है। आप रेयान से लेकर और्गेंजा तक के अनारकली सूट एक्सप्लोर करें और फिर उनमें से कोई एक चुनें और बना लें अपना New Year Party Dress Ideas। 

ADVERTISEMENT

New Year Outfit Ideas 2023 in Hindi

डिजाईनर साड़ी 

साड़ियाँ कभी भी आउट फैशन नहीं होती और वो भी अगर आप डिजाइनर साड़ी खरीदती हैं तो एकदम बढ़िया पार्टी वियर ड्रेस तैयार मिलती हैं। ख़ासतौर पर अगर आप कन्फ्यूजन की स्थिति में है की क्या पहना जाए तो बेझिझक साड़ी को चुना जा सकता है। आप इसे जींस के साथ कैरी करें या एक हॉट ब्लाउज़ पेयर करके इंडो वेस्टर्न लुक भी हासिल कर सकते हैं।

New Year Outfit Ideas 2023 in Hindi

ADVERTISEMENT

तो इस तरह आप हमारे इस आर्टिकल से आइडिया लेकर भी अपना New Year Party Outfit चुन सकते हैं। आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ऐसी उम्मीद करते हैं। हाँ न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले एक बार अपने दोस्तों से सलाह जरूर लें कि वो क्या पहन रहें हैं, कहीं ऐसा ना हो को आप पार्टी में अपने लुक की वजह से खुद को अलग-थलग महसूस करें।

ये भी पढ़े : 

New Year Decoration Ideas at Home in Hindi : नए साल पर घर को सजाने का जिम्मा लिया है तो एक बार ये होम डेकोरेशन आयडिया भी जरूर देख लें।

जानिए कैसे करें नए साल का स्वागत : नए साल के स्वागत के लिए आपको कुछ बेहतरीन आयडिया चाहिए तो उसकी तैयारी काफी पहले से कर लें, यहाँ देखें की हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT
 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
14 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT