दोस्ती का हर किसी के जीवन में एक अलग स्थान होता है दोस्ती अक्सर जीवन के अलग-अलग पड़ाव पर अलग-अलग लोगों से होती है। एक सच्चा दोस्त हमारी जिंदगी को नई राह देता है। एक दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं, वर्ण बाकी सारे रिश्तों के साथ तो भगवान हमें धरती पर भेज देते हैं। उदाहरण के लिए हम अपने माता-पिता या भाई-बहन नहीं चुन सकते लेकिन एक बेस्ट फ्रेंड जरूर चुन सकते हैं। हर किसी के जीवन में कोई न कोई अच्छी दोस्ती होती है लेकिन दोस्ती करना जितना आसान होता है उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है।
इन राशि के लोग नहीं होते हैं अच्छे दोस्त zodiac signs are bad at friendships in hindi
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां कभी भी अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं या दोस्ती कायम नहीं रख सकतीं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी वो राशियां जिनके जातक अच्छे दोस्त साबित नहीं होते हैं –
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग बहुत जिद्दी होते हैं। अपने गुस्सैल और अति संवेदनशील व्यवहार के कारण ये अक्सर अपने करीबियों को चोट पहुंचाते हैं। हालांकि ये किसी दुख पहुंचाना नहीं चाहते हैं लेकिन इनकी कड़वी जुबान ये काम कर देती है। कभी-कभी ये सबके सामने अपने ही दोस्त की टांग खींच लेते हैं और इससे दोस्ती में विवाद, गलतफहमियां और लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। इस राशि के जातक को जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत होती है जिससे अक्सर अनावश्यक बहस होती है।
मेष राशि
मेष राशि के लोग बहुत सख्त और जिद्दी होते हैं। वे अपने आवेगी व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर अपनी बात मनवाने के लिए बहस करते हैं और करीबी दोस्तों से भी लड़ते हैं। अक्सर उनका स्वार्थी व्यवहार उन्हें अपने दोस्तों से दूर कर देता है। इनका दबंग व्यक्तित्व आसानी से किसी भी रिश्ते में दोस्ती और दरार पैदा कर सकता है। यही वजह है कि इनकी दोस्ती बहुत ही कम लोगों से होती है।
राशि के अनुसार जानिए अपना परफेक्ट मैच – Zodiac Matches That Make The Best Couples In Hindi
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग हमेशा पहले अपने बारे में सोचते हैं और फिर दूसरों के बारे में। इसलिए वे अक्सर स्वार्थी हो जाते हैं। अपने स्वार्थी स्वभाव के कारण ये अक्सर अच्छे दोस्तो को खो देते हैं। वे देखभाल करने वाले या मददगार होते हैं लेकिन अक्सर इसके पीछे इनका स्वार्थ छिपा होता है, जिसे दोस्त पहचान लेते हैं।
वृषभ राशि
वृष राशि के लोग बहुत मजबूत दिमाग के होते हैं। वे नए दोस्त बनाना पसंद करते हैं और खूब मस्ती करते हैं लेकिन तभी जब उन्हें जरूरत होती है। बाकी समय ये दोस्तों से दूर रहते हैं। अक्सर ये अपने दोस्तों से ज्यादा बात नहीं करते हैं, इसलिए कई गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। वे हमेशा स्पेस और प्राइवेसी चाहते हैं। इसलिए यह किसी मुसीबत में दोस्तों की मदद नहीं कर पाते। यही वजह है कि इनकी दोस्ती ज्यादा दिन तक टिकती ही नहीं है।
राशि अनुसार करिए दोस्त और दुश्मन की पहचान – zodiac signs enemies and friends In Hindi
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi