एस्ट्रो वर्ल्ड

आपका Zodiac बताता है क्या है आपकी खुशी का राज़!

POPxo Team  |  May 5, 2016
आपका Zodiac बताता है क्या है आपकी खुशी का राज़!

हर इंसान के लिए खुशी के अलग-अलग मायने हैं। किसी को अपनी पसंद का काम करके खुशी मिलती है। किसी को अपनी पसंद की जगह घूमकर। जब पता लगाना हो कि किसे किस बात से खुशी मिलती है, तो क्या करें। इसमें मदद कर सकते हैं आपके sun signs. तो चलिए पता लगाते हैं, कौन सी बात करती है आपको खुश-

Aries

आपको खुशी मिलती है अपनी तारीफ सुनकर। जब लोग आपके लिए वक्त निकालते हैं, तो आप सातवें आसमान पर पहुंच जाती हैं। आपको अच्छे लोगों के साथ रहना और बातें करना बहुत भाता है। किसी भी हेल्दी competition का हिस्सा बनना और उसमें जीतना आपके लिए काफी एक्साइटिंग साबित होता है।

Taurus

पूरा दिन ऑफिस में हार्ड वर्क करने के बाद आपको पसंद है अपने कुछ खास तरीकों से खुद को रिलैक्स करना। मसलन आपकी पसंद का म्यूजिक और किताबें आपको खुश करने के लिए काफी हैं। इसमें सबसे ज्यादा काम करता है अपने पार्टनर का साथ। अब जब आप इतनी हार्ड वर्किंग हैं, तो अपने काम के लिए तारीफ पाना भी आपको काफी खुशी देता है।

Gemini

आप एनर्जी से भरपूर हैं। दूसरों को खुशी देने से आपको खुशी मिलती है। ये आपका टैलेंट है कि आप दूसरों को आसानी से खुश करना जानती भी हैं। डलनेस और बोरियत क्या होती है…ये आपकी डिक्शनरी में नहीं आता। कोई भी हेल्दी डिबेट या बातचीत आपका मूड अच्छा कर सकती है।

Cancer

जब भी लोग परेशान होते हैं। मुश्किल हालात में होते हैं, सबसे पहला नाम जो उनके दिमाग में आता है, वो हैं आप। आपको खुशी मिलती है, किसी की मदद करके, किसी की लाइफ का हीरो बनके। आपके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं होती कि कोई आप पर भरोसा करता है और आपको इस काबिल समझता है कि आप उसके काम आ सकें।

Leo

आप हर किसी की फेवरेट बन जाती हैं। औऱ यही कारण है आपकी खुशी का। लोगों को अच्छा लगता है आपकी कंपनी में रहना, क्योंकि आप एनर्जी और पॉजिटिविटी से भरपूर हैं। आप एक जगह पर ज्यादा समय तक नहीं टिक सकतीं।  सरप्राइज देना और सरप्राइज पाना आपके लिए खास खुशी का कारण हो सकता है।

Virgo

आप बेशक कभी जताती नहीं हैं, लेकिन लोगों का प्यार पाना और उनकी जिंदगी में जगह बनाना आपको सबसे ज्यादा खुशी देता है। आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता, जब लोग अपना प्यार आपके सामने एक्सप्रेस करते हैं। इससे आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं और मूड काफी लंबे समय के लिए खुशी के साथ जुड़ जाता है।

Libra

आपको पसंद है जब अजनबी लोग भी आपके साथ अपनेपन से पेश आते हैं। आपको ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद हैं, जो आपको इंस्पायर करते हैं, इनकरेज करते हैं। आपको खुद के साथ वक्त बिताना, अपनी चाहतों और इच्छाओं के बारे में सोचना भी काफी खुश और satisfy फील करा सकता है।

Scorpio

ऐसा कोई जिसके साथ आपकी अच्छी अंडरस्टेडिंग, आपके लिए खुशी के दरवाजे खोल सकता है। आपको इंटलेक्चुअल लोग पसंद आते हैं और उनके साथ बातें करना खुशी देता है। आपके चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है, जब आप ऐसे लोगों के साथ एक अच्छे रिलेशन में होती हैं।

Sagittarius

आपको एडवेंचर पसंद है। ट्रेवल करना और दोस्तों के साथ हैंगआउट करने से ज्यादा खुशी आपको किसी और काम से नहीं मिलती। नई-नई चीजों और जगहों को एक्सप्लोर करना आपके लिए असली खुशी का कारण बनता है। जब आप खुलकर जिंदगी का हर मूमेंट अपने तरीके से इंज्वॉय करती हैं, तो खुश रहती हैं।

Capricorn

आपको सफलता का स्वाद चखने से खुशी मिलती है। आप एक बार जब को टारगेट बना लेती हैं, तो उसे हासिल करके ही दम लेती हैं और यही आपके लिए असल खुशी का कारण बनता है। मुश्किल से मुश्किल हालात में भी आप हिम्मत नहीं हारती। आपकी यही क्वालिटी आपको लोगों से तारीफ दिलवाती है। आपके लिए खुशी का सीधा सा मतलब है सक्सेस।

Aquarius

लोगों की मदद करना आपके लिए खुशी और सुकून की सबसे बड़ी वजह है। अगर आप किसी से प्यार करती हैं, किसी को पसंद करती हैं, फिर आपके लिए मायने नहीं रखता कि समस्या कितनी बड़ी है, आप हर हालात में मदद और साथ के लिए तैयार रहती हैं। इसी में आपको खुशी भी मिलती है। आप शायद खुद भी कभी ये एक्सेप्ट नहीं करतीं, लेकिन आपको ऐसे लोगों के साथ रहना ज्यादा पसंद आता है, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो।

Pisces

आपकी आंखों में झांककर हर कोई आपकी जिंदगी के बारे में नहीं समझ सकता। ऐसे किसी को पाना, जिसमें आपकी आंखों को पढ़ने का हुनर हो, आपके लिए खुशी का सबसे खास कारण बनता है। जो लोग आपको समझना और आपके दिल की बात को भांपना जानते हैं, उनके साथ आपको असल खुशी मिलती है।

Images: shutterstock.com

यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Ipsa Sharma ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: क्या हैं आपके वो गहरे राज़… Zodiac बताता है!

यह भी पढ़ें: कैसी Girlfriend हैं आप – आपका Zodiac साइन सब बताता है

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड