एंटरटेनमेंट

जीनत अमान ने ट्रोल्स को Warn करते हुए शेयर की ‘इंस्टेंट-ब्लॉक’ रेसिपी, लेजेंड की पोस्ट के दीवाने हुए फैंस

Megha Sharma  |  Jul 26, 2023
जीनत अमान ने ट्रोल्स को Warn करते हुए शेयर की ‘इंस्टेंट-ब्लॉक’ रेसिपी, लेजेंड की पोस्ट के दीवाने हुए फैंस

जीनत अमान हमेशा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं। बता दें कि जीनत अमान बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्यूटीज में से एक हैं और वह हमेशा ही अपनी शानदार तस्वीरों से लोगों का दिल जीत लेती हैं। फिलहाल जीनत अमान इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के बीच छाई हुई हैं और नियमित रूप से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि उन्होंने कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर डेब्यू किया है और तब से वह एक के बाद एक शानदार पोस्ट्स करती आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने नई पोस्ट में इंस्टेंट-ब्लॉक रेसिपी शेयर की है, जो ट्रोलर्स के लिए एक वॉर्निंग भी है।

जीनत अमान ने मुंबई की बारिश एन्जॉय करते हुए दी ट्रोल्स को वॉर्निंग

जीनत अमान ने हाल ही में अपना सोशल मीडिया डेब्यू किया है और वह अपनी नई तस्वीरों में बारिश का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में वह फ्लोरल रेनकोट में मुंबई की बारिशों का आनंद उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ही अमान ने एक लंबी पोस्ट भी लिखी है। अपनी इस पोस्ट के जरिए जीनत अमान ने बाउंड्रीज की अहमियत के बारे में बात की है और बताया है कि एक स्वस्थ रिश्ते में बाउंड्री का होना कितना जरूरी है।

जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपने रूल ऑफ एंगेजमेंट शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, अगर हम इंस्टाग्राम पर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने वाले हैं तो मैं यहां आपको एंगेजमेंट के अपने रूल्स बताना चाहती हूं। मैंने जाना है कि हर एक स्वस्थ रिश्ते में कुछ बाउंड्रीज का होना जरूरी है और ये मेरी बाउंड्रीज हैं-

महिला को महिला के खिलाफ खड़ा करने के बिंदु पर प्रकाश डालने के बाद, ज़ीनत अमान ने कहा, “मेरे पेज पर आप बेकार और गरमागरम बहस नहीं करेंगे। जब आप ऐसा करते हैं तो आप बिल्कुल मूर्ख प्रतीत होते हैं। आप मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किए बिना, मुझे सच में उद्धृत करेंगे। मैं आपको देख रही हूं, ऐसे ऑनलाइन पोर्टल जो मेरे कैप्शन को सही ढंग से कॉपी-पेस्ट भी नहीं करते हैं।”

ट्रोल्स को वॉर्निंग देते हुए दिग्गज अभिनेत्री ने लिखा, ”अलग-अलग राय, व्यक्तिगत कहानियाँ, सम्मानजनक टिप्पणियाँ और प्रश्नों का बहुत स्वागत है! हालांकि मेरे पास ट्रोल्स के लिए धैर्य नहीं है और जब बात ब्लॉक बटन की आती है तो ऐसा करने में मुझे खुशी मिलेगी।”

इंटरनेट को जहरीली जगह बताते हुए जीनत अमान ने लिखा, ”मैं जानती हूं कि कई लोग इंस्टाग्राम के साथ स्ट्रगल करते हैं और इंटरनेट कई बार जहरीली, कम्पेरिजन, कोंट्रोवर्सी और ऑब्सेसिव स्क्रॉलिंग की जगह बन जाती है। लेकिन मैं नहीं चाहती कि आप उस रास्ते पर जाएं और न ही मैं आपको उस रास्ते पर भेजना चाहती हूं और इस वजह से मेरी आज्ञा को समझें और हम साथ में खुश रहेंगे।”

जीनत की पोस्ट पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

जीनत की नई पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है। अरशद वारसी की पत्नी ने लिखा, ”हाहाह आपकी कला शानदार है और मुझे आपके रूल्स ऑफ एंगेजमेंट बहुत पसंद आए… खासतौर पर वो वाला जिसमें आपने कहा है कि आप नहीं चाहती कि कोई भी उस रास्ते पर जाए और गॉसिप करे।” वहीं अन्य ने लिखा, ”आपसे हमेशा कुछ सीखने के लिए मिलता है। आप जो भी इंस्टाग्राम पर कर रही हैं, उससे आप एक नई वेव बना रही हैं। मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप अपने कैप्शन लिखती हैं, बहुत खूब।”

जीनत अमान वर्क फ्रंट

जीनत अमान आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म पानीपत में नजर आई थीं। इसके बाद वह अब बन टिक्की फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह अभय देओल और शबाना आजमी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी।

Read More From एंटरटेनमेंट