एंटरटेनमेंट

जीनत अमान ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में अपने कैरेक्टर रूपा पर लगे अश्लीलता के इल्जामों पर कही ये बात, शेयर की फिल्म के लुक टेस्ट की Pic

Garima Anurag  |  Feb 16, 2023
zeenat aman

वेटरने एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और फैन्स के साथ अपनी कुछ नई और कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर है एक्ट्रेस से सबसे यादगार और चर्चित किरदारों में से एक सत्यम शिवम सुंदरम की किरदार रूपा का। जिनको पता नहीं है उनको बता दें कि ये फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी और राज कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जीनत अमान मे रूपा नामक गांव की लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रूपा के कपड़ों को लेकर इसे काफी अशलील कहा गया था। अश्लीलता फैलाने के लिए इस फिल्म की चर्चा का अंदाजा इस बात से लगा लें कि खुद दिवंगत एक्टर देवानंद ने इसे डर्टी फिल्म कहा था क्योंकि उनके हिसाब से कैमरा के फोकस बार-बार जीनत की बॉडी ही होता है। फिल्म में शशि कपूर भी मुख्य किरदार में थे।

साभार- IMDb

अब जीनत अमान ने इस फिल्म से अपने लुक टेस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में इस बारे में अपने मन की बात लिखी है। 

बॉलीवुड के इतिहास से परिचित कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे किरदार रूपा को लेकर बहुत विवाद और हो-हल्ला हुआ था। मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा काफी चकित थी क्योंकि मुझे मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लगता था और न ही अब लगता है। मैं एक निर्देशक की एक्टर हूं और ये लुक मेरे काम का हिस्सा था। रूपा की कामुकता प्लॉट नहीं थी, बल्कि उसका एक हिस्सा थी। 

इसी पोस्ट में जीनत ने ये भी बताया है कि कैसे निर्देशक राज कपूर को ये चिंता थी कि लोग उनके “पश्चिमी” की वजह से उन्हें स्वीकारेंगे नहीं। इसलिए उन्होंने यह लुक टेस्ट किया। बाद में1956 की फ़िल्म जगते रहो से लता जी के प्रसिद्ध गीत ‘जागो मोहन प्यारे’ पर चित्रित एक छोटी सी रील को शूट किया गया और उसे डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिखाया गया। जीनत अमान 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थी और उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम भी किया था।

Lord Shiva Songs in Hindi – महाशिवरात्रि के जश्न में शामिल करें शिव के बॉलीवुड सॉन्ग और भजन

Read More From एंटरटेनमेंट