Numerology मतलब numbers के साइंस से आप भी जान सकती हैं अपनी amazing खूबियां। इसके लिए कुछ खास नहीं करना है। अपनी birth-date को single digit में लाना है, और जो digit आपको मिलेगा, वो आपकी numerology है।
जैसे अगर आप 6 जनवरी को पैदा हुईं तो आपकी numerology है 6।
अगर आप 26 नवम्बर को पैदा हुईं तो आपकी numerology है 2+6 = 8
अगर आपका जन्म 29 मार्च को हुआ तो आपकी numerology है 2+9 = 11, 1+1 = 2
इस तरह तब तक दोनों अंकों को जोड़ें जब तक वो 1 अंक न बन जाए। और उसके बाद आपकी जो भी numerology हो उसके बारे में जानें यहां।
1. एक
आपमें ज़बरदस्त लीडरशिप qualities हैं और आप ऊर्जा से भरपूर हैं। आप में confidence की भी कोई कमी नहीं है और न ही आप चीज़ों को हल्के में लेती हैं। आप संवेदनशील हैं पर ये सबको दिखाती नहीं हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – Bismarck, Alexander the Great, Annie Besant, Captain Cook.
2. दो
आपको पढ़ने का शौक है, आप बहुत ही सेंसिटिव और इमोश्नल हैं। आपका स्वभाल आपको बहुत सोशल बनाता है, आपके खूब सारे दोस्त हैं पर कभी-कभी यही स्वभाव आपको depress भी कर देता है। लोग आपको खूब पसंद करते हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – Napolean, Thomas Edison, Thomas Hardy.
3. तीन
आपकी सबसे खास बात यह है कि आप किसी भी चीज़ से बहुत ज्यादा समय तक परेशान नहीं रह सकतीं। आप उससे बाहर निकल ही आती हैं फिर चाहें वो stress mental हो या physical। आप दुनिया को बेपरवाह अंदाज़ में दिखती हैं पर अंदर ही अंदर आप सोचती रहती हैं। लोगों पर आपका प्रभाव बहुत अच्छा पड़ता है, शब्दों का जादू चलाना आपको आता है फिर चाहें वह बोलने में हो या लिखने में। आप बहुत लविंग और सेंसिटिव भी हैं और आपकी लाइफ में उतार-चढ़ाव चलता रहता है।
इस numerology के दूसरे लोग – Abraham Lincoln, Winston Churchill, Rudyard Kipling, Mark Twain, Joseph Stalin.
4. चार
आप बहुत ही अच्छी manager और organizer हैं। आप अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी पूरी करती हैं। आपको बहुत सोशल होना नहीं आता और इसोशंस शो करने के मामले में आप काफी पीछे हैं। मेहनत ही आपका success mantra है।
इस numerology के दूसरे लोग – George Washington, Lord Byron, Faraday.
5. पांच
आप talented और versatile हैं और इसलिए आपको किसी के साथ भी काम करने में problem नहीं होती। समय-समय पर खुद में बदलाव आपको पसंद है। जब आप परेशान होती हैं तो ट्रैवेल करना पसंद करती हैं। आप इतनी energetic हैं कि अक्सर ही restless दिखती हैं पर आप इसे एंजॉय करती हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – Shakespeare, Karl Marx, Neil Armstrong.
6. छः
आप बहुत ही ज़िम्मेदार, helpful और understanding व्यक्ति हैं। आप सभी के साथ बेहद ईमानदार रहती हैं और सबकी फिक्र करती हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – Queen Victoria, Napolean1, Warren Hastings, Max Muller.
7. सात
आप औरों से बहुत अलग हैं, कुछ perfectionist टाइप का अंदाज़ है आपका। आपका दिमाग बहुत तेज़ है पर आपको बॉसी होना पसंद नहीं है इसलिए जब ऐसी स्थिति आती है तो आप अकेली काम करना पसंद करती हैं। आप थोड़ी ज़िद्दी भी हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – Queen Elizabeth1, Charles Dickens, Sir Isaac Newton, William Wordsworth.
8. आठ
आप खासतौर पर बिज़नेस के लिए बनाई गई हैं। आपकी analytical skills ज़बरदस्त हैं। आप में potential की कोई कमी नहीं है। आप हर काम के लिए वक्त निकालना जानती हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – George Bernadshaw, Christian Bernard, Elizabeth Taylor.
9. नौ
आप बहुत ही broad-minded और tolerant हैं और इसीलिए आपको किसी के साथ भी काम करने में कोई परेशानी नहीं होती है। आप में रियल human sense है। आप इतनी ज्यादा इमेश्नल हैं कि कई बार लोग इसे ड्रामा समझ लेते हैं।
इस numerology के दूसरे लोग – Theodore Roosevelt, Richard Nixon, George Stephenson.
Images: shutterstock.com
यह भी पढ़ेंः Numerology: क्या कहती है आपकी Date Of Birth आपके बारे में?
यह भी पढ़ेंः Numerology भी बताती है कौन सा Career बेस्ट है आपके लिए!
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi