एंटरटेनमेंट
जान्हवी या सुहाना नहीं बल्कि ये हैं यंगेस्ट स्टार किड जिसे टाइम स्क्वायर पर फीचर होने का मिला मौका

स्टार किड्स होने का एक फायदा जरूर है कि उन्हें काफी प्रिवलेज और पर्क्स मिलते हैं। वो जन्म से ही सेलिब्रिटी बन जाते हैं और इतना ही नहीं वो अपने पेरेंट्स के नक्शे-कदमों पर भी चलते हैं और एक्टिंग की दुनिया में ही करियर बनाते हैं। उदाहरण के लिए टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू और नमृता शिरोड़कर की 11 साल की बेटी सितारा घटामनेनी। दरअसल, वह हाल ही में PMJ Jewels की ब्रांड एंबेस्डर बनी हैं लेकिन इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम एक बड़ी अचीवमेंट भी दर्ज कर ली है।
हेरीटेज ज्वेलरी ब्रांड PMJ Jewels ने अपनी एक्सक्लूजिव लाइन लॉन्च की है और इसमें उन्होंने सितारा को फीचर किया है। इतना ही नहीं कलेक्शन में कई जगह पर सितारा का नाम भी एनग्रेव्ड होगा। बज क्रिएट करने के लिए उन्होंने न्यूयोर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर इस नइ लाइन को लॉन्च किया और सितारा भी इस एड का हिस्सा थीं और इस वजह से वह भारत की सबसे यंग स्टार किड हैं जिसे टाइम स्क्वायर बिल बोर्ड पर फीचर होने का मौका मिला।
सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ये एक्साइटिंग अपडेट शेयर की और लिखा, ”टाइम्स स्क्वायर oh my god स्क्रीम, क्राइड और चिल्लाई, मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकती हूं। @pmj_jewels आपके बिना ये पूरा नहीं हो पाता।”
महेश बाबू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सितारा की अचीवमेंट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ”टाइम्स स्क्वायर को लाइटिंग अप करते हुए। मेरे फायर क्रेकर मुझे तुम पर गर्व है। इस तरह से ही शाइन करते रहना।”
बता दें कि महेश बाबू ने 2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन नमृता शिरोड़कर से शादी की थी और इससे पहले दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों ने 2006 में बेटे गौतम कृष्ण का स्वागत किया था और फिर 2012 में नमृता ने सितारा को जन्म दिया था। सितारा वीडियो क्रिएटर हैं और वह इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती हैं। इतना ही नहीं उन्हें 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। साथ ही वह ट्रेंड कुचीपुड़ी और बैले डांसर हैं।
सितारा अभी से ही स्टार इन मेकिंग हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma