एंटरटेनमेंट

अगर आप मासी हैं तो ये 8 बातें आप समझेंगी!

POPxo Team  |  May 5, 2016
अगर आप मासी हैं तो ये 8 बातें आप समझेंगी!

बचपन से जिस बहन के साथ खेला, शैतानियां की, उसकी शादी में जम कर नाची और दूर जाने की बात सोच कर रोई भी, जब उसके बारे में पता चलता है कि अब तो वह मां बनने जा रही है तो फिर शायद आपकी ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। मां बनने की ख़ुशी एक तरफ और खुद के मौसी बनने की ख़ुशी एक तरफ होती है। उसके आने से पहले आप सारी तैयारियां करना शुरू कर देती हैं क्योंकि आप बिलकुल भी पीछे नहीं रहना चाहती उसके स्वागत में और रहें भी क्यों, आखिर उसकी होने वाली मौसी हैं आप!!

1. आप होने वाले बच्चे की मां से ज्यादा excited रहती हैं।

पूरे वक़्त फ़ोन को हाथ में लेकर बैठना जिससे कि आप कोई कॉल मिस न कर दें। ऐसा न हो पूरी दुनिया को पता चलने के बाद मुझे पता चले।

 2. ये कितना छोटा है!!

पहली बार जब आप बच्चे को गोद में लेती हो तब आपको पता लगता है कि यह कितना छोटा सा है। उसकी छोटी सी उंगलियां और उसकी छोटी सी आंखें, सब कितनी प्यारी लगती हैं।

 3. फेसबुक और ट्विटर पर बेबी ही बेबी

आपके फेसबुक पोस्ट में अधिकतर वही नज़र आता है और आप उसकी कोई भी expression miss नहीं करना चाहती हैं।

 4. ‘मासी’ बोलना सिखाती हैं

भले ही उसने अभी तक सबको पहचाना न हो लेकिन आप तो बस यह कोशिश करती हैं कि वो सबसे पहले आपको पुकारे।

 5. बहन के घर जाने के बहाने ढूंढती हैं

आप किसी भी तरह से अपनी बहन के घर जाने के तरीके खोजती हैं क्योंकि आपको पता है वहां आपका प्यारा सा भांजा आपके साथ खेलने के तैयार बैठा होगा।

 6. आप अचानक से बड़ी बन जाती हैं

बेबी के आने के बाद आप खुद को बड़ी महसूस करने लगती हैं और आपके अंदर motherly instincts आ जाते हैं।

 7. gifts gifts और ढेर सारे gifts

आप बेबी के लिए ढेर सारे गिफ्ट्स खरीदने से पहले बिलकुल भी नहीं सोचती और उसके लिए हर एक चीज़ लेना चाहती हैं।

8. सबसे cute  बेबी है वो

आपके लिए दुनिया का cutest बेबी है वो और अब आप उसके बिना नहीं रह सकती हैं।

यह स्टोरी Popxo हिंदी के लिए Ruchi Roy ने लिखी है।

Gifs: Tumblr.com

यह भी पढ़ें: ये 6 बातें आप समझेंगी अगर आप भी करती अपने भाई से ढेर सारा प्यार!

यह भी पढ़ें:  आपकी ये 8 आदतें बताती हैं कि आप करती हैं खुद से प्यार !

Read More From एंटरटेनमेंट