स्टार्स का हर अंदाज अलग होता है। वे अपनी जिंदगी में जो भी करते हैं, उसका अंदाज इतना खास होता है कि वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। हमारी बात पर यकीन न हो तो खुद देख लीजिए करण पटेल का यह खास अंदाज!
गूंज उठेगी किलकारी
यह साल बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी की सौगात लेकर आया है। कई सेलिब्रिटीज के शादी करने के बाद अब खबर में हैं स्टार किड्स। मार्च में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने एक खास अंदाज में सोशल मीडिया पर मीशा के भाई/बहन के आने की गुड न्यूज शेयर की थी। उनकी देखादेखी कुछ दिनों बाद ही सानिया मिर्जा ने भी अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी। अब छोटे पर्दे के हिट स्टार करण पटेल के घर से भी कुछ ऐसी ही खास खबर आई है।
Image Source : Instagram/Karan Patel
अंदाज-ए-बयां है खास
कुछ दिनों पहले ‘ये है मोहब्बतें’ के लीड स्टार करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव पटेल की वेडिंग एनिवर्सरी पर करण पटेल के को स्टार अली गोनी ने उन्हें बधाई देते हुए किसी खुशखबरी की तरफ इशारा किया था। उन्होंने करण और अंकिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि अब रोमी चाचू से असली चाचू बनने का वक्त आ गया है। गौरतलब है कि अली गोनी टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में करण पटेल (रमन भल्ला) के छोटे भाई रोमी भल्ला का किरदार निभाते हैं।
Image Source : Instagram/Aly Goni
फोटोशूट से बांटी खुशी
अली गोनी के इशारे के बाद भी करण पटेल या अंकिता भार्गव पटेल ने इस गुड न्यूज की कोई पुष्टि नहीं की थी। हालांकि अभी हाल ही में अंकिता और करण पटेल ने अपने फोटोशूट की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। फोटो के साथ कैप्शन में करण पटेल ने लिखा कि इस साल नवंबर में दीवाली के आसपास उनके घर में एक नए मेहमान का आगमन होने वाला है। इस स्पेशल फोटोशूट का कैप्शन ‘यह दीवाली होगी बेबीवाली’ रखा गया है।
करण पटेल और अंकिता भार्गव पटेल को उनके जीवन के इस नए सफर की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें :
खुशखबरी : अली गोनी ने दी करण पटेल और अंकिता भार्गव को बधाई!
ये है मोहब्बतें : हाई ड्रामा सीक्वेंस के बाद दिव्यांका त्रिपाठी के पति की होगी वापसी
‘ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी की पोस्ट पर उठे सवाल, पति विवेक ने संभाली बात
अपनी पत्नी के लिए करियर और देश छोड़ रहा है ‘ये है मोहब्बतें’ का यह एक्टर!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma