महिला दिवस 2023 (Womens Day 2023) बस आने वाला है और हम पूरी तरह से तैयार है महिला दिवस के मैसेज, विश और कोट्स के साथ उठने के लिए जो महिलाओं की ताकत के बारे में बात करता है। बता दें कि हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है जो महिलाओं द्वारा निभाए जाने वाले अलग-अलग किरदार, मां, बहन, पत्नी, बेटी और दोस्त आदि का जश्न मनाया जाता है। हमें हर संभव तरीके से सम्मानित किया जाता है।
अगर आप महिला दिवस को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि डिजिटल न्यूज मीडियम पर इस खास मौके पर पैनल डिस्कशन किया जाता है, महिलाओं के हक के बारे में बात की जाती है, फेमिनिज्म के बारे में बात की जाती है, बेकरी महिला दिवस पर खास केक बेचती हैं, पुरुष अपनी जिंदगी में मौजूद महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और हर जगह महिलाओं के लिए प्यार का और अच्छा माहौल देखने को मिलता है। लेकिन हम आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (why women’s day is celebrated) को पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा लैंगिक समानता का जश्न मनाने के लिए मान्यता दी गई थी। इस दिन ने दुनिया भर में महिलाओं के अधिकारों पर भी प्रकाश डाला है।
अब 2023 की बात करें तो आज के वक्त में भी यह सपना, सच्चाई से काफी परे है। महिलाओं को आज भी एब्यूज, स्टॉक, जज होने का डर रहता है। ऐसा नहीं है कि हम उस दिन को याद नहीं करना चाहते हैं लेकिन हमारा सिर्फ यह कहना है कि हम केवल एक ही दिन इसका जश्न नहीं मनाना चाहते हैं। अगर आप अभी भी इस महिला दिवस (international womens day in hindi) की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हमारे पास साझा करने के लिए कुछ है। महिलाओं के रूप में, हम जानते हैं कि इस दिन हमारे रास्ते में आने वाली सभी इच्छाएं केवल शब्द हैं। इसलिए, इस महिला दिवस हम चाहते हैं कि आप हमारी इन शर्तों को भी ध्यान रखें –
- मुझे तभी महिला दिवस की शुभकामनाएं दें अगर आप मुझे बाहर निकलने का सुरक्षित मौका भी देते हैं।
- मुझे तभी महिला दिवस की शुभकामनाएं दें अगर आप मुझ से शादी से पहले या फिर बाद में दहेज नहीं मांगेंग।
- मुझे तभी महिला दिवस की शुभकामनाएं दें अगर आप मुझे बराबर काम करने के लिए बराबर पे भी दें।
- जब आप मेरे पति या फिर परिवार के खाना खाने से पहले मेरे खाना खाने पर मुझे जज ना करें।
- जब आप करवाचौथ के मौके पर अपने पति के लिए व्रत ना रखने पर मुझे जज ना करें और सेल्फिश ना कहें।
- जब आप मुझे टू मोर्डन, बॉसी, कैरेक्टरलेस, ट्रॉफी वाइफ आदि नामों से लेबल ना करें।
- जब आप एक पुरुष से बाहर चलने के लिए पूछने पर मुझे नीचा ना दिखाएं।
- जब आपको हमारे पार्टनर से हमारा ज्यादा कमाने पर कोई परेशानी ना हो।
- जब आप सीखें कि कन्सेंट क्या होता है।
- जब आप हमें पुरुष से ज्यााद बड़ा एपिटाइट होने पर जज ना करें।
- जब आप हमें अन्य महिलाओं के खिलाफ पिट ना करें।
- जब आप हमें एक जिम्मेदारी के रूप में न देखें और इसके लिए हमारे परिवार पर दया ना करें।
- जब आप हमारे इंस्टाग्राम डीएम में अनचाही तस्वीरें भेजना बंद करें।
- जब आप रात के वक्त हमें बिना डर के सड़कों पर घूमने की आजादी दें और हमें घूरे ना।
सच कहें तो आप चाहें हमें जितने भी तोहफे या फिर मैसेज भेज दें वो इन सब चीजों के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं। हम महिलाएं अपने हक के लिए लड़ रही हैं और आगे भी ऐसे ही लड़ती रहेंगी। हम नहीं चाहते कि आप हमारा जश्न मनाएं, हम केवल चाहते हैं कि आप हमें इज्जत, इक्वेलिटी, प्यार, सपोर्ट और ताकत दें लेकिन क्या हम वाकई बहुत ज्यादा कुछ मांग रहे है?
यह भी पढ़ें:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास और इससे जुड़ी सारी जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देखें ये वूमेन सेंट्रिक बॉलीवुड फिल्में
Read More From हमारी दुनिया
आसान भाषा में जानिए क्या है DeepFake, और कैसे करें असली-नकली की पहचान
Archana Chaturvedi
#RealShakti: ये हैं Youtube की फेमस टीचर रोशनी मुखर्जी, जो मुफ्त में दूर करती हैं करोड़ों बच्चों का एग्जाम फीयर
Archana Chaturvedi
Breast Cancer Awareness: Step By Step जानिए कब और कैसे करना चाहिए सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन
Archana Chaturvedi
महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
Archana Chaturvedi