एंटरटेनमेंट

#WishList: अपनी ज़िंदगी में एक बार ज़रूर करें ये 29 काम

Riwa Singh  |  May 6, 2016

लेडीज़…क्या आप अपनी जिंदगी में इतनी ज्यादा व्यस्त हो गईं हैं कि डांसिंग नंबर्स भी आपको एक्साइट नहीं करते? क्या आपको आइना देखना पसंद नहीं? क्या आप पार्लर जाने के लिए टाइम नहीं निकाल पातीं? उफ!! अगर इन सब का जवाब हां है तो समझ जाइए की 70 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते आपको ढेर सारे अफसोस होने वाले हैं…..उम्मीद है आप ये अफसोस नहीं करना चाहतीं….तो हम आपको बता रहे हैं वो 29 बातें जो आपकी जिंदगी को एक्साइटमेंट से भर देंगी और आपको अफसोस करने का कोई मौका नहीं देंगी। तो नज़र डालिए इन 29 things की लिस्ट पर-

1. निकलिए एक अनोखे सफर पर-

दोस्त, पति, बॉयफ्रैंड या कोई भी…बस उसका हाथ पकड़िए और किसी ऐसी एक्ज़ॉटिक जगह जाईए जहां जाने का सपना कभी आपने देखा था।

 

2. पूरा केक अकेली खा जाएं-

एक पूरा केक खुद अकेले हज़म करें….इसे लेकर बिल्कुल बुरा (guilt) फील न करें….बल्कि मजे लेकर केक खाएं और इसका आनंद लें।

3. खुद से बिल्कुल अलग प्रोफेशन –

जिंदगी में कम से कम एक बार वो काम करिए जिसे करने में आपको मज़ा आता हो…प्रोफेशनली या हॉबी के तौर पर….लेकिन कुछ ऐसा करिए जो आपके मन का हो…अपने बिलों की चिंता किए बिना!

4. बालों के साथ करें कुछ नया-

अपने बालों को सीरियसली लेना छोड़िए प्लीज़…एक बार तो इनके साथ कुछ ऐसा क्रेजी कीजिए जो हमेशा याद रहे। लंबे बाल हैं तो इन्हें सुपर शार्ट कर डालिए…आखिर बाल ही तो हैं..दोबारा बढ़ जाएंगे

5. दिल तुड़वाना और आगे बढ़ना-

जी हां…कभी कभी दिल मजबूत करने के लिए इसका एक बार टूटना भी जरूरी होता है…तो प्यार करो और प्यार में डूब जाओ जस्ट टू राइज़ इन लव!!

6. एक्सपेरिमेंट एक ऐसी भाषा के साथ जो आप नहीं जानती-

कोई नई भाषा सीखें…क्योंकि किसी देश को अच्छी तरह जानने का सबसे आसान तरीका है वहां की भाषा जानना। इस बहाने आप किसी नए देश की संस्कृति से भी वाकिफ़ हो पाएंगी।

7. अपने फाइनेंस अपने हाथ-

अपने फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट्स खुद संभालकर देखिए…यकीन करिए इसके लिए आपको किसी और की जरूरत नहीं। इस तरह ज़िंदगी की चाबी आपके हाथ में होगी।

8. जो आपकी लीक से हटकर है उसके साथ खुलकर फ्लर्ट करें-

फ्लर्टिंग इज़ द स्पाइस ऑफ लाइफ!! नहीं सुना??? तो अब सुन लीजिए और मान भी लीजिए…किसी अनजान से खुलकर फ्लर्ट करना आप में आत्मविश्वास भर देगा।

 

9. दो दिन वाले फ्लिंग्स (flings) भी होने चाहिए-

क्योंकि शादी के बाद ये मौका मिलना मुश्किल है।

10. रिश्तों को सुलझाएं-

लोगों के साथ अपनी बिगड़े रिश्तों को एक और मौका दें। कहीं अपनी आधी से ज़्यादा जिंदगी जीने  के बाद ये न सोचना पड़े कि, “उसे सॉरी बोल देना चाहिए था।” अपनी ज़िंदगी की सारी गुत्थियां सुलझा लें ताकि एक उम्र के बाद किसी पुराने साथी को देखकर रास्ता न बदलना पड़े।

11. एक बार पानी का लुत्फ भी हो ही जाए-

फिर चाहें वो समुंदर की लहरें हों या आपका प्राइवेट पूल, एक बार डिप लेकर देखें, कैसा लगता है।

12. अकेली रहें और उसका मज़ा लें-

अकेले हैं तो क्या गम है….एक बार सिर्फ अपनी कंपनी में रहकर देखिए। बिखरे से घर में देर रात आकर, लाउड म्यूजिक बजाकर, खाने में अपना मनपसंद खाकर….फील द फ्रीडम!!! आपका घर, आपके नियम।

13. दुनिया को कुछ देना सीखें-

समाज में अपनी भागीदारी दें….चाहे कुछ डोनेशन, किसी को पढ़ाना हो या कुछ और भी। जिस समाज में रहकर इतना कुछ पाया उसे कुछ देने की जिम्मेदारी भी निभाएं।

14. डर से आगे बढें-

बंजी जंपिंग, सी डाइव, या फिर घर के काक्रोच का ही सामना…अपने दिल के डर का सामना करके उसे मुकाबला करें।

15. समझौते कम से कम-

खुशी मिलने का कोई फार्मूला नहीं होता। जरूरी नहीं कि सेटल होने से खुशी मिल जाए, इसलिए जिंदगी हैपनिंग होनी चाहिए। समझौते आपको ज़्यादा दिनों तक खुश नहीं रहने देंगे।

16. अनचाहे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएं-

नकली चाहे कोई चीज हो या लोग, कभी काम नहीं आ सकते। इसलिए दोस्ती का नाटक करने वाले दोस्तों और लोगों को अपनी जिंदगी से निकाल दें।

17. जो चाहती हैं उसके लिए खुलकर खर्च करें-

लंबे समय से कुछ ऐसा है जो आपको अट्रैक्ट कर रहा है? इंतजार खत्म…. यही सही वक्त है उसे पाने का..

18. अपने फिज़िकल चैलेंज को हराएं-

किसी ऐसे फिजिकल चैलेंज का सामना करिए जो आपको लगता है आप नहीं कर पाएंगी….माउंटेन क्लाइंबिंग, मैराथन या मार्शल आर्ट?

19. लोगों को उनकी अहमियत का एहसास दिलाएं-

अपनी जिंदगी के खास लोगों को बताइए कि वे आपके लिए क्या मायने रखते हैं….आपके पैरेंट्स, बच्चे या पति ही तो आपके आखिर आपके सबसे फेवरेट लोग हैं

20. सब कुछ खाएं-

बचपन में मम्मी की बनाई वो सारी चीजें जो आपको yuck कहने पर मजबूर करती थीं….अब उनका भी मजा लीजिए।

21. जो नौकरी आप पसंद नहीं करतीं, उसे छोड़ दें-

अगर अपनी नौकरी से नफरत है तो उसे छोड़िए….आफ्टर ऑल….खुशी ज़रूरी है।

22. अपनी सेक्सुअल फैंटेसी को जीएं-

अपनी सैक्सुअल फैंटेसी को छुपाइए मत….आपको जानकर अच्छा लगेगा कि आपके पार्टनर को इससे ज्यादा खुशी होती है।

23. नये भोजन और नई डिशेज़ टेस्ट करें-

नई डिशेज ट्राय कीजिए….हो सकता है आपकी फेवरेट डिश आपका इंतजार कर रही हो।

24. कभी कभी रहें कवरेज एरिया से बाहर-

मोबाइल के कवरेज एरिया से एक हफ्ते के लिए तो बाहर निकलिए….अपने पार्टनर, बच्चों या दोस्तों के साथ….नो नेटवर्क एरिया का मजा लीजिए..यकीन मानिए दुनिया तब भी चलती रहेगी और खूबसूरत भी लगेगी।

25. एक डिश पर हाथ ज़रूर आज़माएं-

अगर आपकी कोई सिग्नेचर डिश नहीं है तो यही मौका है अपनी शेफ स्पेशल में एक्सपर्ट होने का।


26. अपने सपनों को पाने की कोशिश करें-

अपनी क्रेजी ड्रीम को हकीकत में बदलिए…..कोई किताब लिखने, एक्टिंग रोल के लिए ऑडीशन देने, अपने कपड़े डिजाइन करने या वर्ल्ड टूर पर निकलने का सपना सच भी हो सकता है।

27. अपने स्टाइल में भी फैशनेबल और आरामदायक फील करें-

आपको सेक्सी बनाने के लिए आपका कान्फीडेंस ही काफी है….फिर चाहे शेप और साइज कुछ भी हो।

28. अपनी पसंदीदा हिंदी फिल्म के सीन को बनाइए सच-

बॉलीवुड को भी तो जी कर देखिए….फिल्म का अपना कोई फवेरेट सीन रि-लाइव कीजिए….प्यार हुआ इकरार हुआ टाइप??

29. पूरे दिल से प्यार करें-

अपने दिल से एक बार भरपूर प्यार कीजिए…यकीन मानिए…इससे बढ़कर कुछ भी नहीं।

 

image credit: tumblr.com, giphy.com

Read More From एंटरटेनमेंट