Winter

जानें कौन सा विंटर कोट Suit करता है आपकी बॉडी शेप को

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
जानें कौन सा विंटर कोट Suit करता है आपकी बॉडी शेप को

सर्दी के असर को बेअसर  करना है और  स्टाइल में भी रहना है। इसके लिए आपको सलेक्ट करना होगा एक अच्छा विंटर कोट। मगर मार्केट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स तक ढेरों ऑप्शंस हैं। कन्फूयजन में हैं कि क्या लें, क्या न लें, तो जरा खुद पर एक नजर डालिए। अपनी बॉडी टाइप को समझें और उसी के अनुसार विंटर कोट चुनें-

1.एपल शेप बॉडी

एपल शेप यानी ऐसी बॉडी शेप, जिसमें शरीर के निचले हिस्से की तुलना में कंधा और कमर ज्यादा चौड़ी होती है। एपल शेप बॉडी है, तो भारी-भरकम और ढेर सारी पॉकेट्स वाले कोट का सलेक्शन न करें । इसकी बजाय वी-नेक और ऑल-ओवर पैटर्न वाले रैप्ड कोट चुनें । फर वाले कॉलर न चुनें क्योंकि इससे आप और ज्यादा भारी भरकम नजर आएंगी। ए-लाइन वाले कोट का चुनाव करना आपके लिए अच्छा रहेगा। POPxo Recommends: Grey Solid Winter Jacket (Rs.2,876)

2.आवरग्लास

Hourglass बॉडी एकदम परफेक्ट बॉडी शेप है। इसमें वेस्ट तो पतली होती ही है और शरीर के बाकी  हिस्सों का ratio भी बैलेंस होता है।  अब जब आपके पास परफेक्ट बॉडी शेप है, आप अपने लिए चुनें ऐसा कोट, जिसका कॉलर काफी डिटेल्ड हो।  बटन वाले कोट न चुनें। आपके लिए फिट स्टाइल वाला कोट एकदम परफेक्ट रहेगा, जो आपकी वेस्टलाइन को हाइलाइट करे। POPxo Recommends: Beige Solid Jacket With 4 Belt (Rs.9,900)

3.पियर बॉडी शेप

इंडिया में ये बॉडी शेप सबसे कॉमन है। इसमें हिप्स वाला हिस्सा हैवी होता है। इस बॉडी शेप के लिए आपको नी-लेंथ कोट चुनना चाहिए। टॉप से फिट और बॉटम पर फ्लेयर्स वाला कोट इस बॉडी टाइप के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।  अपनी बॉडी शेप की कमियां छिपाने के लिए आप ब्लैक कलर में बेल्ट वाला कोट पहन सकती हैं। POPxo Recommmends: Khaki Solid Winter Jacket With Belt (Rs.3,245)

4.पेटिट

Petite बॉडी शेप यानी पतली-दुबली फिजिक और छोटी हाइट। इस बॉडी शेप की लड़कियों  को ऐसा कोट नहीं लेना चाहिए, जिससे ये पूरी तरह ढक जाएं। कोट की लंबाई हिप्स से नीचे नहीं होनी चाहिए। ब्राइट कलर इस बॉडी टाइप को अच्छा लुक देते हैं। इसके हिसाब से फ्यूचिशिया सॉलिड लॉन्ग कोट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप ड्रामेटिक डिजाइन वाले कोट चुननें से बचें। POPxo Recommends: Olive Green Faux Leather Quilted Jacket With Rose Gold Zipper (Rs.3000)

5.कॉलम

कॉलम बॉडी टाइप यानी बॉडी का ऊपरी और निचला हिस्सा दोनों ही एक समान परपोर्शन में हों। इसमे वेस्ट का हिस्सा अलग से हाइलाइट नहीं होता। आपकी इस लंबी और पतली बॉडी के लिए खूबसूरत टेक्सचर और वॉल्युम स्टाइल वाले कोट अच्छा ऑप्शन साबित होंगे। आप अपने लिए हिप लेंथ कोट चुनें। लेपर्ड फॉक्स फर कोट भी इस बॉडी टाइप पर खूब सूट करेगा। POPxo Recommends: Navy Blue Solid Winter Jacket (Rs.5,395) यह भी पढ़ें: जानें अपना Body Type और उसे ड्रेस करने के तरीके ! यह भी पढ़ें: कौन सी Skirt है आपकी बॉडी टाइप के लिए Perfect?

Read More From Winter