सर्दी के असर को बेअसर करना है और स्टाइल में भी रहना है। इसके लिए आपको सलेक्ट करना होगा एक अच्छा विंटर कोट। मगर मार्केट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स तक ढेरों ऑप्शंस हैं। कन्फूयजन में हैं कि क्या लें, क्या न लें, तो जरा खुद पर एक नजर डालिए। अपनी बॉडी टाइप को समझें और उसी के अनुसार विंटर कोट चुनें-
1.एपल शेप बॉडी
2.आवरग्लास
Hourglass बॉडी एकदम परफेक्ट बॉडी शेप है। इसमें वेस्ट तो पतली होती ही है और शरीर के बाकी हिस्सों का ratio भी बैलेंस होता है। अब जब आपके पास परफेक्ट बॉडी शेप है, आप अपने लिए चुनें ऐसा कोट, जिसका कॉलर काफी डिटेल्ड हो। बटन वाले कोट न चुनें। आपके लिए फिट स्टाइल वाला कोट एकदम परफेक्ट रहेगा, जो आपकी वेस्टलाइन को हाइलाइट करे। POPxo Recommends: Beige Solid Jacket With 4 Belt (Rs.9,900)
3.पियर बॉडी शेप
4.पेटिट
5.कॉलम
कॉलम बॉडी टाइप यानी बॉडी का ऊपरी और निचला हिस्सा दोनों ही एक समान परपोर्शन में हों। इसमे वेस्ट का हिस्सा अलग से हाइलाइट नहीं होता। आपकी इस लंबी और पतली बॉडी के लिए खूबसूरत टेक्सचर और वॉल्युम स्टाइल वाले कोट अच्छा ऑप्शन साबित होंगे। आप अपने लिए हिप लेंथ कोट चुनें। लेपर्ड फॉक्स फर कोट भी इस बॉडी टाइप पर खूब सूट करेगा। POPxo Recommends: Navy Blue Solid Winter Jacket (Rs.5,395) यह भी पढ़ें: जानें अपना Body Type और उसे ड्रेस करने के तरीके ! यह भी पढ़ें: कौन सी Skirt है आपकी बॉडी टाइप के लिए Perfect?
Read More From Winter
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
ये है दुनिया की सबसे Expensive Shawl लेकिन भारत में है बैन, जानिए क्या है इसकी कीमत
Archana Chaturvedi