ट्रैवल

फ्लाइट के अंदर पानी क्यों नहीं ले जाने देते हैं? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Archana Chaturvedi  |  Aug 1, 2023
फ्लाइट के अंदर पानी क्यों नहीं ले जाने देते हैं? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

आजकल हर कोई कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए फ्लाइट में ही ट्रेवल करना पसंद करता है। लेकिन दूसरे अन्य ट्रेवल ट्रांसपोर्ट के मुकाबले फ्लाइट में कई नियम-कानून होते हैं, जिनका सभी यात्रियों को पालन करना होता है। उनमें से एक है आपके घर से आई पानी की बोतल। जी हां, हम घर वाली पानी की बोतल इस लिए कह रहे हैं क्योंकि एयरपोर्ट में एयरलाइंस यात्रियों को अपना पानी जहाज पर लाने की अनुमति नहीं देती हैं। अक्सर आपको और हमको एयरपोर्ट पर अपने साथ लाये हुए पानी को सिक्योरिटी चेक पर ही बाय-बाय कहना पड़ता है। लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? ये आपने कभी जानने की कोशिश की ही नहीं। तो कोई बात नहीं यहां आपको हम इस सीक्रेट के बारे में बता देते हैं।

क्यों नहीं ले जा सकते हैं हवाई यात्रा के दौरान अपना पानी ?

कुछ समय पहले CIA (Central Intelligence Agency) ने ये सीक्रेट रिवील किया है कि फ्लाइट में आप अपने साथ एयरपोर्ट के बाहर से लाया हुआ पानी साथ क्यों नहीं ले सकते हैं। दरअसल, साल 2006 में यूके के MI5 को एक शख्स पर शक हुआ कि वो कई बार पाकिस्तान देश जाता है। इसके चलते उन्होंने उसके घर में रेड मारी। इसके बाद एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ। क्योंकि वो शख्स घर पर जल विस्फोटक (Water explosive) बना रहा था। ऐसे विस्फोटक जो दिखने में बिल्कुल पानी जैसे लगते हैं, लेकिन गलत चीजों के कॉन्टेक्ट में आने पर विस्फोट कर देते हैं। पुलिस को पूछताछ में ये भी पता चला कि वो कुछ ऐसी टेक्नीक्स इंवेंट कर रहा था जिससे सील्ड वॉटर बॉटल में पानी निकालकर केमिकल भरा जाये, जिसे स्कैन करना भी मुश्किल हो। CIA का कहना है कि उसने पानी को एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित करके ऐसे कई अटैक रोके हैं। 

किस तरह से फ्लाइट के अंदर पानी ले जा सकते हैं?

घर से अपने साथ लाये हुई पानी को भले फ्लाइट में न ले जाने दें लेकिन चेकिंग के बाद आप एयरपोर्ट से खरीदी हुई पानी की बोतल ही फ्लाइट में ले जा सकते हैं। जी हां, एक बार चेकपॉइंट से आगे निकल जाने के बाद, आपको अपनी बोतल को हवाई अड्डे पर पीने के फव्वारे या रिफिल स्टेशन से पानी से भरना होगा ताकि इसे एक बार बोर्ड पर पिया जा सके। हालांकि अगर आप पानी अपने साथ लाये हैं और फ्लाइट में ले जाना चाहते हैं तो सिक्योरिटी चेक पर ये दिखाना पड़ेगा कि बोतल सील्ड हो या फिर आपको उन्हें पीकर दिखाना पड़ेगा।

Read More From ट्रैवल