Family

ये पढ़कर आपका दिल भी कह उठेगा “Thank You Mummy-Papa”!

Khushboo Chaudhary  |  May 5, 2016
ये पढ़कर आपका दिल भी कह उठेगा “Thank You Mummy-Papa”!

दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है मां बाप का रिश्ता..जिसमें कोई दिखावा नहीं होता, कोई झूठ नहीं होता..सिर्फ प्यार होता है। आपके लिए ढेर सारा प्यार! आप चाहे कितनी भी बड़ी हो जाएं अपने मम्मी पापा के लिए वही प्यारी सी राजकुमारी रहती हैं। दुनिया के चाहे जिस भी कोने में चली जाएं अपने मम्मी पापा के दिल के करीब होती हैं। यही वजह है कि जब कोई मुश्किल आती है या दर्द होता है तो हमें सबसे पहले अपने मम्मी पापा ही याद आते हैं। हमें पता है कि जिंदगी में situation चाहे जो हो वो हमेशा हमारा साथ देंगे…ये quotes पढ़कर आपको भी अपने मम्मी पापा की याद आ जाएगी..तो जल्दी से उन्हें call लगाकर बोल दीजिए… I love you mummy papa!! 🙂

1. हमारी बड़ी से बड़ी गलती भी माफ करते हैं

 

2. मम्मी के हाथ की थपकी आज भी हमें सबसे गहरी नींद सुला जाती है

 

3. यही तो एक चीज़ है जो हम उन्हें दे सकते हैं- मुस्कान

 

4. ऐसे समझौते जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता

 

5. क्योंकि मम्मी पापा होते हैं The Best!!

Images: shutterstock

यह भी पढ़ें: आप ने भी सुनी होंगी ये 19 बातें अपने पापा से…

यह भी पढ़ें: ना पार्टी, ना मौज-बहार…पापा बहुत Strict हैं यार!!!

Read More From Family