लड़कियां अमूमन उन लड़कों को खराब समझती हैं जो porn movies देखते हैं। इस आधार पर वो अपने दिमाग में एक इमेज भी बना लेती हैं कि लड़का सही नहीं है। लगभग सभी लड़के porn देखते ही हैं और इसके पीछे उनकी खुद की कई वजहे हैं, यहां जानें वो बातें।
1. इससे वो personally किसी के साथ involve हुए बिना भी sexual excitement प्राप्त करते हैं
2. खुद की हेल्प करने के लिए
दरअसल इनकी imagination power हम लड़कियों जितनी strong नहीं होती। और masturbation जैसी चीज़ें इनके लिए मायने रखती हैं। इसके लिए कुछ तो देखना पड़ेगा न! फिर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि इनके पास पार्टनर है या नहीं, और ये sexually active भी हैं या नहीं।
3. इस तरह से वो भी चीज़ें आज़माई जा सकती हैं जिसके लिए पार्टनर शायद तैयार न हो
बहुत सारी sexual practices है जिन्हें रियल लाइफ में नहीं दोहराया जा सकता और कोई अपने पार्टनर के साथ नहीं कर सकता। इसलिए नहीं कि पार्टनर का साथ नहीं मिलता बल्कि इसलिए क्योंकि वो चीज़ें possible ही नहीं हैं। पर इसका मतलब ये तो नहीं कि लड़के वो चीज़ें imagine भी करना नहीं चाहेंगे।
4. क्योंकि ज़िंदगी में भरपूर सेक्स नहीं मिलता
5. क्योंकि रियल लाइफ में Orgy possible नहीं है
Orgy मतलब वो पार्टीज़ जिसमें सब लोग openly एक-दूसरे के साथ sexually involve हों। अब अगर ऐसे में लड़के उन पार्टीज़ की वीडियो देखकर ही खुद को उस दुनिया का सुख दे रहे हैं तो क्या बुराई है?
6. Porn से मिलते हैं ढेरों नए ideas
हालांकि इसमें दिखाई जाने वाली बहुत सारी चीज़ें अक्सर unrealistic होती हैं, फिर भी इनसे बहुत सारे नए ideas मिलते हैं। सेक्स करने के अलग-अलग तरीके और स्टाइल का पता चलता है जिनपर कई बार वो experiment भी करते हैं और लाइफ का pleasure बढ़ाते हैं।
7. सच कहें तो ये उस real sex से कहीं ज्यादा आसान होता है
8. कई बार ये कुछ भी देखना चाहते हैं जिसमें सोचना न पड़े पर वो attractive हो
कई बार आपका मूड ऑफ होता है और आप कहीं दिमाग लगाए बिना relax करना चाहते हैं। ऐसे में कई लोग comedy movies देखना पसंद करते हैं और कई लोग porn! Choice का फर्क है, उन्हें इसमें ही रिलीफ़ मिलता है, simple! 🙂 Gifs: tumblr.com यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Riwa Singh ने लिखी है। यह भी पढ़ें: Bedroom में ये 9 चीजें कभी न करें! यह भी पढ़ें: लड़के चाहते हैं लड़कियां जानें Sex के बारे में ये 17 बातें
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma