वो आपके बिना भी नहीं रह सकते। मगर जिंदगी भर आपके साथ रहने का वादा करने से भी डरते हैं। उन्हें आपका बार-बार मिलने के लिए कहना भी बुरा लगता है। वो आपसे मिले बिना रह भी नहीं पाते हैं। ऐसी और भी कई बातें हैं ,जो आपके रिलेशनशिप में सवाल पैदा करती हैं। और आप सोचने लगती हैं…कि जिसे आप लव ऑफ लाइफ समझ रही हैं, वो सच में है भी या नहीं। लड़कों की 14 ऐसी बातें, जो कर सकती हैं किसी भी लड़की को परेशान और confused!!
1. आपके साथ फ्लर्ट करना, हर रोज आपसे मिलना और फिर अचानक कुछ दिन के लिए न मिलना, न कॉल, न मैसेज
फिर कुछ दिन बाद अचानक आपकी जिंदगी में लौट आना। फिर अगर आप गुस्सा दिखाएं, या नाराज हों, तो ये भी उम्मीद करना कि आप पहले की तरह ही नॉर्मल बीहेव करें। What the hell…!!!
2. बार-बार बातों ही बातों में आपको ये अहसास दिलाना और कहना भी कि आपसे प्यार नहीं करते।
फिर अक्सर आपको ये सलाह भी देना कि आप दूसरे लड़कों के साथ फ्लर्ट न करें, घूमे-फिरें ना, बात न करें…वगैरह-वगैरह…Give me a break yaar…
3. तब तक आपको इंप्रेस करने की कोशिशों में लगे रहना, जब तक आपका attitude उनके लिए पॉजिटिव नहीं हो जाता।
और फिर कहना, तो क्या तुम सच में तैयार हो किसी को अपनी जिंदगी में लाने के लिए। सोच लो। BIG confusion!!
4. एक खूबसूरत सी जगह पर घूमने जाना। साथ डिनर करना। घर तक छोड़ना। फिर ये भी कहना कि ये डेट नहीं थी।
और फिर सोने से पहले ये मैसेज भी करना कि ये दिन उनकी जिंदगी का सबसे यादगार और खूबसूरत दिन था। gosh…wat he is upto yaaar…!!!
5. सुबह के 4 बजे तक फोन पर बातें करना
और फिर हैरान होकर पूछना…क्या तुम्हें ये फ्लर्टिंग लगती है?
6. बार-बार आपको अहसास दिलाना कि आप उनके लिए कितनी खास हैं। वो आपको कितना प्यार करते हैं।
लेकिन इसके बाद भी कमिटमेंट से बचते रहना।
7. कभी अचानक आपके ऑफिस पहुंचकर आपको सरप्राइज़ देना या फिर आधी रात को आपके घर के बाहर खड़े होकर आपको कॉल करना…
और फिर ये शिकायत कि आप उसे देखकर खुश भी नहीं हुई!!
8. आपको अपने दिन भर की सारी बातें बताना। यहां तक कि ये भी कि उन्होंने खाना क्या खाया।
मगर रिलेशनशिप की बात आने पर साफ मुकर जाना और कहना- ‘मैंने कभी तुम्हें लेकर ऐसा नहीं सोचा, मुझे लगा हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’
9. कमिटमेंट और रिलेशनशिप की हर बात से बचना
मगर अपनी पूरी फैमिली के साथ आपको भी पिकनिक पर ले जाना।
10. किसी दूसरे शहर में होते हुए भी आपके शहर आकर आपको सरप्राइज देना
और फिर कहना..ओह…इसमें कुछ भी romantic नहीं है!
11. पार्टी, गिफ्ट्स, मूवी से लेकर आपके फेवरेट चॉकलेट केक तक आपको तरह-तरह के सरप्राइज देना
और फिर अपने दोस्तों में आपका इंट्रोड़क्शन ऐसे कराना कि आप दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
12. सिर्फ वीकेंड्स पर आपसे मिलना या बात करना
और फिर भी ये दिखाना कि आप बहुत खास हैं।
13. आपको बताना कि आपको देखने का कितना मन कर रहा है- कितना मिस कर रहा हूं तुम्हें…कितने दिन से नहीं देखा..
मगर मिलने के लिए कोई प्लानिंग न करना..
14. आपसे अपनी ex-girlfriends के बारे में बात करना और बताना कि वो कैसी गर्लफ्रेंड चाहते हैं। (इस गर्लफ्रेंड की डिटेल में ज्यादातर बातें आपसे मिलती-जुलती होना)
और फिर एक दिन ऐसी लड़की के साथ नजर आना, जो कि उस डिटेल से पूरी तरह अलग है।
GIFs: tumblr.com
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Ipsa Sharma ने लिखी है।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma