लाइफस्टाइल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी के होंठों की बनावट और रंग देखकर भी जान सकते हैं उसका व्यवहार
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का चेहरा बहुत कुछ बयां करता है। किसी का भी चेहरा देखकर उसकी पर्सनैलिटी और नेचर के बारे में जाना जा सकता है। जिस तरह से हाथों की रेखा पढ़कर हम लोगों की पहचान जान सकते हैं, वैसे ही चेहरे के कुछ हिस्सों को देखकर ये बताया जा सकता है कौन कैसा है। आज हम बात करेंगे यहां पर होंठों के बारे में। सबके होंठ अलग- अलग तरीके के होते हैं। किसी के मोटे, किसी के छोटे, किसी के पतले तो किसी के ऊपर या नीचे वाले होंठ पतले- मोटे होते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे होंठों की बनावट या रंग से किसी के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।
जानिए क्या कहती हैं आपके होंठों की बनावट | lip types and what they say about your personality
हर महिला के चेहरे और होंठों की बनावट अलग-अलग होती है। अगर आप भी बेहद उत्सुक हैं ये जानने के लिए कि आपके होठों का प्रकार आपके बारे में क्या बताता है, तो नीचे दिये होंठों के टाइप्स पर गौर करें –
1. छोटे और पतले होंठ वाले लोग
जिन लोगों के होंठ आकार में छोटे और पतले होते हैं उन लोगों को दिखावा करना ज्यादा पसंद होता है। वैसे तो ये अपनी हर बात को राज रखने में माहिर होते हैं लेकिन जब बात स्टेट्स की आती है तो ये पीछे नहीं रहते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक इन्हें बकबक करने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं होते। क्योंकि इन्हें कम बोलना पसंद है। इसीलिए ऐसे लोग ज्यादातर रिजर्व नेचर के होते हैं लेकिन कुछ ही मामलों में।
2. ज्यादा पतले होंठ वाले लोग
जिन लोगों के होंठ कुछ ज्यादा ही पतले होते है उनका नेचर समझना थोड़ा मुश्किल काम है। दरअसल ऐसे लोग थोड़े रहस्यमयी नेचर के होते हैं। ये दिखते कुछ हैं और होते कुछ और ही हैं। इस तरह के लोगों शांत और अकेला रहना ज्यादा पसंद करते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक हर चीज को ऑब्जर्ब करना इनकी खासियत है। इसके अलावा यह पार्टनर को जिंदगी में बहुत ज्यादा अहमियत भी देते हैं।
3. मोटे और उभरे होंठ वाले लोग
मोटे और उभरे होंठ वाले लोगों का नेचर थोड़ा झगड़ालू होता है। गुस्सा इनकी नाक पर ही रखा रहता है। ऐसे लोग थोड़े मुंहफट किस्म के भी होते है। दिल में जो होता है उसे साफ- साफ कहने में इन्हें किसी तरह की कोई हिचक नहीं होती। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग कभी भी किसी एक काम को नहीं चुनते हैं बल्कि मूड के हिसाब से काम बदलते भी रहते हैं।
4. काले और हल्के गुलाबी होंठ वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के होंठ हल्के काले और गुलाबी रंग के होते हैं वो लोग तेज दिमाग के होने की वजह से हर काम में आगे रहते हैं। लेकिन इनकी जिंदगी में संघर्ष बहुत होता है। अपने से छोटे- बड़े लोगों का लिहाज करना इन्हें बखूबी आता है। ऐसे लोग भले ज्यादा आकर्षक नहीं दिखते लेकिन इनका पार्टनर इन्हें अपने सर- आंखों पर रखता है।
5. नैचुरल गुलाबी होंठ वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के होंठ पैदाइशी गुलाबी रंग के होते हैं उनका नेचर काफी स्वीट होता है। तेज दिमाग के होने की वजह से इन्हें बहुत लोग फॉलो भी करते हैं। ऐसे लोग बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। इन्हें कभी भी किसी तरह की कोई कमी नहीं होती है। ऐसे लोग अपनी जिंदगी बहुत ही खुशहाल तरीके से व्यतीत करते हैं।
6. नैचुरल लाल होंठ वाले लोग
जिन लोगों के होंठ पैदाइशी लाल रंग के होते हैं वो लोग औरों की तुलना में कुछ ज्यादा ही अट्रेक्टिव होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग संख्या में कम होते हैं और इसी वजह से ये स्पेशल भी माने जाते हैं। ऐसे लोगों की जिंदगी हमेशा सुख- सुविधाओं में व्यतीत होती है। ये जिस चीज पर भी हाथ रख देते हैं वो इनकी हो जाती है। ऐसे होंठ वाले लोग बहुत ही मेहनती और काम के प्रति ईमानदार होते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag