लाइफस्टाइल

जानिए क्या है ‘Lazy Girl Job’ ट्रेंड, और ये कैसे हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस से जुड़ा है

Garima AnuragGarima Anurag  |  Oct 9, 2023
lazy girl job trend

मिलेनियल्स के लिए अगर ये कहा जाए कि उन्होंने अपनी लाइफ के लंबे समय तक हसल कल्चर में विश्वास रखा है तो  इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। बड़े होते हुए ये इनकी सोच में शामिल रहा था कि करियर में सफलता पाने के लिए आपको सब कुछ छोड़कर काम करना पड़ेगा या घंटों मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि इस तरह का ओवर वर्क हमेशा से मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए नुकसानदायक ही रहा है। यही वजह है कि आज के युवा पीढ़ी के बीच एंटी वर्क इमोशन काफी पॉपुलर हो रहा है। इसका मतलब है कि इस जेनरेशन को अपनी लाइफ में सिर्फ काम करना पसंद नहीं है। ये लोग ओवरवर्क के कल्चर को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं और अपनी लाइफ में सही संतुलन बनाना चाहते हैं। इसी सोच से जुड़ा है टिक टॉक से शुरु हुआ लेजी गर्ल जॉब ट्रेंड।

क्या है Lazy Girl Job

Lazy Girl Jobs Trend
Image Source- Pintrest

टिक टॉक से शुरु हुआ ये ट्रेंड लेजी गर्ल जॉब अधिक काम न करने के बारे में है। यह इस सोच को बढ़ावा देता है कि आपके जीवन को आपकी नौकरी के इर्द-गिर्द घूमने की जरूरत नहीं है।  सीधे शब्दों में कहा जाए तो, यह लाइफ में एक ऐसी नौकरी या करियर के बार में है जिसमें आप आराम से रह सके, आपके पास काम का स्ट्रेस कम हो, लेकिन सैलरी अच्छी हो। ये ऐसे काम के बारे में है जिसमें किसी तरह की इमोशनल इंवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं हो। यह शब्द 2023 में गेब्रियल जज ने पहली बार था, जिसे इंस्टाग्राम पर स्क्रीन नाम “एंटीवर्कगर्लबॉस” के नाम से भी जाना जाता है।

यंगस्टर्स को पसंद है Lazy Girl Job का ये कॉन्सेप्ट

Image Source- Unsplash

भले ही ये ट्रेंड लेजी गर्ल जॉब के नाम से जाना गया हो, ये तय है कि इसमें कुछ भी आलसी जैसा तो नहीं है। सभी एक्सपर्ट्स भी जीवन में एक अच्छा वर्क-लाइफ संतुलन लाने की सलाह देते हैं। Lazy Girl Job के पहले सालों तक हसल कल्चर का चलन रहा है और सक्सेसफुल लोगों को फिल्मों, कहानियों में भी पहले ऐसे ही दिखाते थे, कि वो बिना रुके, रेस्ट किए कई घंटों तक काम करते हैं और अपनी मनचाही पोजिशन पर पहुंचते हैं। लेकिन Lazy Girl Job ट्रेंड को सपोर्ट करने वाले खुद को पुराने तरीकों को इग्नोर करने की इजाजत देते हैं। आज के युवा सफल होने के लिए हमेशा भागदौड़ करना, मेहनत करने वाले एटीट्यूड को खारिज करते हैं।

बता दें सोशल मीडिया पर लेजी गर्ल जॉब में क्लाउड इंजीनियर्स से लेकर, आई टी एनालिस्ट, कॉपी राइटर, डेटा एंट्री, कॉपी राइटिंग, ट्रांस्लेशन जैसे करियर ऑप्शन को रखा गया है।

इसके पहले ट्रेंड में आ चुका है क्वायट क्विटिंग ( Quiet Quitting)

क्वायट क्विटिंग जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘चुपचाप छोड़ देना’, ये शब्द पिछले साल ट्रेंड में था। इसका मतलब है कि आप काम में अपने रोल के हिसाब से ही काम करेंगे और काम ऑफिस के समय में ही खत्म करेंगे।

दरअसल कोविड 19 के बाद दुनियाभर के लोगों में वर्क कल्चर से जुड़े अनहेल्दी प्रैक्टिस को न अपनाने के प्रति जागरूकता आई है और वो अपनी लाइफ को सिर्फ काम के इर्द गिर्द न रखकर घूमना, दोस्तों का साथ, परिवार का साथ एंजॉय करना चाहते हैं।

Read More From लाइफस्टाइल