अदिति गोवित्रीकर एक एक्ट्रेस, सुपरमॉडल, मेडिकल डॉक्टर होने के साथ- साथ साइकोलॉजिस्ट भी हैं। वह एक अकेली ऐसी भारतीय हैं जिन्होंने मिसेज़ वर्ल्ड टाइटल भी जीता है। आजकल अदिति गोवित्रीकर अपने इंस्टाग्राम पर खतरनाक सांपों के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं। यह क्या है… क्या वह सांपों को पालने की प्रेक्टिस कर रही हैं या फिर सांपों को ट्रेनिंग दे रही हैं… जानें
डर से जीतने की जरूरत
अपनी इस पोस्ट में अदिति लिखती हैं कि ओफिडियोफोबिया या ओफियोफोबिया सांपों से होने वाले डर को कहते हैं। हम में से बहुत से लोग सांपों से डरते हैं, और अगर सांप से नहीं डरते तो किसी और प्राणी या चीज़ से डरते हैं। डर बहुत तरह का होता है। कुछ लोग इन प्राणियों से डरते हैं तो कुछ ऊंचाई जैसी रियल लाइफ परिस्थितियों से डरते हैं। वो बताती हैं कि थाईलैंड के इस ट्रिप पर उनका सामना खतरनाक माने जाने वाले पायथन यानि अजगर से हुआ। यह सिर्फ हमारी सोच है, कि इस जीव को हम खतरनाक मानते हैं और इससे डरते हैं। एक बार अगर हम अपने डर से जीत जाएं तो हम भी खतरनाक बन सकते हैं।
इनकी जिंदगी को खतरा
अपनी इस दूसरी पोस्ट में अदिति का कहना है कि यह बात बहस करने वाली है कि जानवरों की फीलिंग्स भी हमारी ही तरह होती हैं। हालांकि सच्चाई यह है कि वो भी हमसे इतना ही डरते हैं, जितना हम इनसे। सदियों से मानव, जानवर और रेप्टाइल्स (सांप) एकसाथ रहते आए हैं। जितनी तेजी से हमारी पॉपुलेशन बढ़ रही है, हम अपनी नेटिव स्पीशीज़ को खत्म कर रहे हैं, साथ ही हम इनकी जिंदगी पर भी खतरा बढ़ाते जा रहे हैं।
डर पर हासिल कर ली जीत
बेकार का डर किसी भी खराब अनुभव के बाद पैदा हो जाता है। अदिति ने इस वक्त 20 किलो का एक अजगर पकड़ा हुआ है और वो कहती हैं कि उन्होंने अपने डर पर जीत हासिल कर ली है।
इन्हें भी देखें –
1. देखें, बॉलीवुड की इन हॉट सेलिब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी सेक्सी फोटो
2. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को किस बात की है इतनी चिंता …
3. फिटनेस की दीवानी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के वीडियो देखकर आप भी ले लीजिए कुछ प्रेरणा
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma