चाहे हम इसे पसंद करें या न करें, दोमुंहे बाल एक ऐसी चीज है जिससे हमे फेस करना ही पड़ता है। क्या आपने कभी सोचा है कि दोमुंहे बाल क्यों होते हैं? किसी भी समस्या को समझना बेहद जरूरी है। तो हम आपको बता दें कि दो मुंहे बाल यानि स्प्लिट एंड्स हेयर में बाल नीचे से दो भागों में बंट जाते हैं। यह एक आम समस्या है, जो बालों की बाहरी सुरक्षा की परत के क्षतिग्रस्त होने के कारण होती है। इससे बाल नीचे से बेजान और खुरदुरे हो जाते हैं। इससे न सिर्फ बालों की लंबाई रुक जाती है, बल्कि उनकी खूबसूरती भी दम तोड़ देती है।
दो मुंहे बाल होने के कारण | What Causes Split Ends Hair in Hindi
अब आपको ये पता चल गया है कि दो मुंहे बाल क्या होते हैं तो अब बारी है ये जानने कि आखिर दो मुंहे बाल क्यूं होते हैं (do muhe baal kyu hote hain) ? आमतौर पर लोग दो मुंहे बालों को काटने का सुझाव देते हैं, लेकिन खुद बैठकर एक-एक दो मुंहे बाल को काटना भी तो आसान नहीं। बात रही पार्लर की तो वहां भी आपको इसके महंगे ट्रीटमेंट ऑफर कर दिए जाएंगे और कई तरह के शैम्पू व कंडीशनर भी खरीदने की सलाह दी जाएगी। उससे बेहतर है कि आप खुद घर पर ही बालों को बिना काटे इनसे छुटकारा पाने का तरीका खोज निकालें। हम यहां आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। मगर जिस तरह किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए उसकी जड़ तक जाना ज़रूरी होता है, ठीक उसी तरह दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए उन कारणों को जानना भी बेहद ज़रूरी है, जिससे इन्हें आने का मौका मिलता है। तो आइए जानते हैं दो मुंहे बाल होने के कारण के बारे में –
शैम्पू न बदलना
कई लोग किसी एक शैम्पू के प्रोडक्ट को अपना इतना फेवरेट बना लेते हैं कि उसे महीनों सालों तक बदलते ही नहीं। जबकि एक्सपर्ट का मानना है कि शैम्पू समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। ऐसा न करने पर बालों को एक ही तरह को शैम्पू की आदत पड़ जाती है, जिससे शैम्पू भी अपना असर दिखाना कम कर देता है और बाल दो मुंहे होने लगते हैं।
हीटिंग टूल्स का प्रयोग
बाल चाहे कर्ली हों या फिर फ्रीज़ी, उन्हें सीधा यानि स्ट्रेट करने के लिए हम कई बार हेयर स्ट्रेटनिंग टूल का प्रयोग करते हैं। पहले जहां बालों को स्ट्रेट करने के लिए पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते थे वहीं आज ये सुविधा इतनी आसान हो गई है कि हर घर में हेयर स्ट्रेटनर पाया जाने लगा है। इसका अधिक इस्तेमाल भी बालों को दो मुंहा बनाने का एक बड़ा कारण है। इससे निकलने वाली हीट बालों को नुकसान पहुंचाती है, जिस वजह से बाल न सिर्फ रूखे और बेजान, बल्कि दो मुंहे भी हो जाते हैं। इसके अलावा हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल भी बालों को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए एक्सपर्ट भी यही सलाह देते हैं कि बालों पर किसी भी तरह के हीटिंग टूल (हेयर ड्रायर के फायदे और नुकसान) का इस्तेमाल कम ही करना चाहिए।
दो मुहें बालों की परेशानी हमेशा के लिए दूर कर देंगे यहां दिए गए घरेलू नुस्खें
जिस तरह हमारे शरीर को पोषण के लिए पानी व आहार की ज़रूरत होती है, उसी तरह हमारे बालों को भी पोषण के लिए तेल की आवश्यकता होती है। बालों के लिए तेल काफी ज़रूरी होता है। इसे समय- समय पर न लगाने से बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं, और बालों के दो मुंहे होने की शिकायत बढ़ जाती है। बेहतर होगा कि हफ्ते में कम से कम दो बार शैम्पू करने के आधा घंटा पहले बालों पर तेल लगाएं व उन्हें भरपूर पोषण प्रदान करें।
बालों को अधिक बार धोना
कई लोगों की आदत बालों को रोज़ धोने की होती है। बाल छोटे हों तो चल भी जाता है, लेकिन लंबे बालों को रोज़- रोज़ धोने से उनकी चमक और उनका प्राकृतिक तेल खत्म होने लगता है। रोज़ाना शैम्पू का इस्तेमाल भी बालों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इससे बाल रूखे होने के साथ दो मुंहे भी होने लगते हैं।
केमिकल्स का इस्तेमाल
आजकल बालों को स्टाइल देने के लिए तरह- तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने बालों को परमानेंट कर्ल या फिर स्ट्रेट करा रहे हैं तो इसके लिए बालों पर कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसके अलावा बालों को कलर करने वाले प्रोडक्ट भी केमिकल युक्त ही होते हैं। ये सभी केमिकल्स बालों को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बालों के दो मुंहे होने की समस्या जन्म ले लेती है।
दो मुंहे बालों को घर पर ट्रिम करने का तरीका
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma