एंटरटेनमेंट
क्या आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को किया जा रहा है ‘जी ले जरा’ से रिप्लेस?
फरहान अख्तर ने जब से फिल्म जी ले जरा की घोषणा की है तब से ही बॉलीवुड फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद ये फिल्म जल्दी तो नहीं बनने वाली है। दरअसल, कास्ट के एक करीबी सोर्स ने लीडिंग डेली से बात करते हुए बताया कि असल में फिल्म की शूटिंग डिले होने का कारण क्या है।
जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ की डेट्स कोलाइड नहीं हो पा रही हैं और इस वजह से फिल्म डिले पर डिले होती जा रही है। सोर्स के मुताबिक, ”प्रियंका चोपड़ा प्रोजेक्ट के लिए 2023 में अपनी डेट्स कमिट नहीं कर पा रही हैं क्योंकि उनके पास हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं और उन्होंने फरहान से पूछा है कि क्या वह 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। वैसे तो फरहान को इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन आलिया भट्ट ने पहले ही रामायण और बैजू बावरा की शूटिंग के लिए 2024 की डेट्स दे दी हैं। दोनों फिल्मों के कारण वह 2024 में अपनी डेट्स जी ले जरा के लिए नहीं निकाल पाएंगी और इस वजह से फरहान ने फिल्म को सही वक्त आने तक के लिए डिले कर दिया है।”
उसी व्यक्ति ने ये भी बताया कि कुछ पर्सनल प्लान के कारण कैटरीना कैफ भी शूटिंग डेट्स कमिट नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा, आलिया की तरह कैटरीना के भी जिंदगी में अपने प्लान हैं और वह कुछ वक्त के बाद फिल्म के लिए एडवांस में शूट का कमिटमेंट नहीं कर पाएंगी। इस वजह डेट्स बार-बार चेंज हो रही थीं और अब फरहान ने फिल्म को कुछ वक्त के लिए रोक दिया है। अभी के लिए जी ले जरा नहीं बनाई जा रही है और नहीं तो फिर सेम कास्ट के साथ नहीं बनाई जा रही है लेकिन बाद में देखेंगे कि मेकर्स इसे कैसे रिवैम्प करते हैं।
जब पीसी ने पहली बार जी ले जरा के बारे में की थी बात!
2021 में प्रियंका ने आलिया और कैटरीना के साथ इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और उन्होंने दोनों के साथ में एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, ”चलो रिवाइंड करते हैं, मेरे लिए मैं जल्द से जल्द अन्य हिंदी मूवी करना चाहती थी और मुंबई में 2019 में नवंबर को एक सामान्य बारिश की रात थी और मुझे लगा कि ये कुछ अलग, कूल और ऐसा है जो कभी न किया गया है। ये आइडिया बढ़ा और मूवी में बदला और इसमें ऑल-फीमेल कास्ट की बात हुई। हिंदी इंडस्ट्री में बहुत अधिक ऐसी फिल्में नहीं हैं, जिनमें मल्टी स्टारर फीमेल लीड्स हों। इसके बाद मैंने मेरी दो 2 रियल फ्रेंड के साथ आइडिया शेयर किया और इसमें 3 ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड्स शामिल हैं। हम इसे फ्रेंडशिप का जश्न कहेंगे। कैटरीना, आलिया और मैं 2020 की फरवरी में मिले, बिल्कुल दुनिया के शटडाउन होने से पहले ताकि हम इसके बारे में बात कर सकतें। फरहान, रितेश, जोया और रीमा के साथ हमने बात की। हम सभी ने @excelmovies और @tigerbabyfilms के साथ काम किया है और ये परफेक्ट लगा। तभी पता चला कि फरहान पहले से फरहान फीमेल रोड ट्रिप मूवी पर काम कर रहा था और आज हम यहां हैं… #jeeleZaraa हमें इसे अलाइन करने में केवल 3 साल का वक्त लगा। ये सिस्टरहुड के नाम… दोस्ती के नाम। कैटी और आलू के साथ रोड ट्रिप पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। मैं दिल से खुश हूं। आप सभी से मूवी में मुलाकात होगी।”
हम उम्मीद करते हैं कि युनिवर्स एक बार फिर चीजों को अलाइन करें और सब चीजें साथ आ जाएं और फिल्म की शूटिंग जल्दी से शुरू हो जाए।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma