सिद्धार्थ और कियारा, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, प्रियंका और निक जोनस उन सेलेब्स में शामिल हैं जिन्होंने अपनी शादी को मिनिमल रखने की जगह बेहद भव्य लुक दिया था। इन सेलेब्स की रॉयल वेडिंग आज भी लोगों को याद हैं। अब इंडस्ट्री के सबसे चर्चित वुड बी कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा भी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इस कपल ने भी अपनी शादी को रॉयल बनाने का मन बनाया है।
परिणीति और राघव 24 सितंबर के दिन उदयपुर के लेक पिछोला स्थित लीला पैलेस में शादी करेंगे। यहां बारात झील के किनारे पर बने दूसरे पैलेस ताज लेक पैलेस से नाव में आएगा। सोच कर ही ये समझना आसान है कि ये अनुभव कितना यादगार और खूबसूरत हो सकता है।
वैसे परिणीति और राघव ने शादी के लिए क्यों चुना है लीला पैलेस जानने के लिए देखें इस पैलेस की खूबसूरत तस्वीरें और जानिए ये इतना खास कैसे और क्यों है-
राजस्थान की संस्कृति को दिखाता एक मॉडर्न डे पैलेस
लीला पैलेस में 72 विशाल कमरें और 8 भव्य सुइट्स हैं जिन्हें बहुत ही सुरुचिपूर्ण और मॉडर्न तरीके से सजाया गया है। पैलेस के हर कमरे के अंदरूनी भाग में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित पारंपरिक कला और लोकल कारीगरों के शिल्प कला से सुशोभित हैं।
मिलता है रॉयल एक्सपीरियंस
कहना गलत नहीं होगा कि ये पैलेस शाही मेवाड़ अनुभव के लिए एक ड्रीम सेटिंग प्रदान करता है। पिछोला झील के तट पर स्थित इस पैलेस के सामने शांत झील, ऐतिहासिक सिटी पैलेस और अरावली पहाड़ों का शानदार नज़ारा सुकून की तलाश करने वालों के लिए परफेक्ट है।
कार, बस से नहीं नाव से मिलेगा राजसी राइड
जो लोग पैलेस में पहले स्टे कर चुके हैं उन्होंने इस बात को बहुत स्पेशल बताया है कि पैलेस में पहुंचने के लिए पहले झील तक कार से लोग आते हैं और फिर यहां से पैलेस के बोट उन्हें पैलेस तक ले कर आते हैं।
फूल वर्षा से होता है स्वागत
जी हां, एक विजिटर ने अपने एक्सपीरियंस में भी साझा किया है कि महल के अंदर घुसते ही जैसे-जैसे गेस्ट अंदर की ओर बढ़ते हैं, हर खिड़की से पैलेस से स्टाफ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते हैं। और ये एहसास बहुत रॉयल और स्पेशन फील कराता है।
लोक कला से खिल उठेगा मन
राजस्थान के लोक गीत और लोक नृत्य का आनंद महल में रहते हुए कई बार मिलता है। पहले तो पैलेस में घुसते हुए और फिर कई बार। तो अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें संगीत, नृत्य और कला को परखना और देखना आता है तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी।
अपने सर्विस से इस पैलेस ने जीते हैं कई सम्मान
लीला पैलेस को अपनी शानदार खूबसूरती और सर्विस के लिए पिछले कुछ सालों से अब तक हर साल कई सम्मान मिले हैं। लीला पैलेस भारत में पसंदीदा लीजर होटल के रूप में सम्मानित है। इसे कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स, 2021, ट्रैवल + लीजर यूएसए 2019 द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल और 2020 में भारत का सर्वश्रेष्ठ रिज़ॉर्ट और वर्ष का लक्जरी होटल, आउटलुक ट्रैवलर हॉस्पिटैलिटी अवार्ड्स 2023 मिले हैं।
ले सकते हैं पर्सनलाइज डेटिंग डाइनिंग का अनुभव
पूरे महल में ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें पर्सनलाइज कर सकते हैं और इसमें अपने अनुसार डाइनिंग का एक्सपीरियंस भी जोड़ सकते हैं। यहां डेस्टिनेशन डाइनिंग की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की जा सकती है जैसे ताजे फूलों, सॉफ्ट लाइट और सेंटेड कैंडल्स के साथ खुबसूरत डेकोर के बीच या फिर सजीव संगीतकारों तक। इसके साथ ही आप पार्टनर के लिए उनकी पसंद का मेन्यब भू कुक कर सकते हैं। किसी की पसंद के व्यंजनों के साथ सावधानीपूर्वक तैयार किए गए मेनू तक, सब कुछ कर सकते हैं यहां पर्सनलाइज।
एक्टिविटी में सनसेट क्रूज से लेकर विंटेज कार तक है शामिल
लीला पैलेस में रुकने वाले गेस्ट मन लगाने के लिए कई तरह के एक्टिविटी का हिस्सा बन सकते हैं। आप यहां नाव की सवारी सहित, विरासत को समझाते हुए होटल के चारों ओर के आर्ट को देख सकते हैं, बोट पर सूर्यास्त का नज़ारा देख सकते हैं, सिटी पैलेस घूम सकते , विंटेज कार का म्यूजियम देख सकते हैं और सज्जन गढ़ (मानसून पैलेस सन सेट पॉइंट) घूम सकते हैं। जगदीश/नाथवाड़ा मंदिर के दर्शन करने भी जा सकते हैं। यहां के ग्वाभा गार्डन में पिकनिक भी कर सकते हैं और इसके लिए डिशेज भी आपको यहीं से मिल जाएंगे।
शीश महल में करें डिनर
लीला पैलेस का शीश महल उदयपुर के सबसे अच्छे डाइनिंग रेस्तरां में से एक है। यहां आप रॉयल्स की तरह भोजन कर सकते हैं। यहां आपको पारंपरिक भारतीय व्यंजनों परोसा जाता है।
शीश महल एक दो-स्तर वाला रेस्तरां हैं जहां बैठकर आपको स्वादिष्ट भोजन के साथ खुली हवा और झील का नजारा दिखता है।
वेलनेस, रिलैक्सेशन के लिए परफेक्ट
द लीला पैलेस उदयपुर का स्पा स्वास्थ्य और विश्राम के लिए एक शांत स्थान है। किसी भारतीय होटल में पसंदीदा स्पा के रूप में इसे लगातार तीन बार सम्मानित किया गया है। पैलेस ने कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर इंडिया रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स 2022, 2021 और 2020 जीता है। पिछोला झील के मनमोहक दृश्यों के साथ एक शांत वातावरण में स्थित यहां के टेंटेड स्पा में योग और ध्यान की उत्तम सुविधाएं हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag