लाइफस्टाइल

Saree Styling Hacks: पहली बार पहन रही हैं साड़ी, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल

Garima Anurag  |  Nov 27, 2023
Saree Styling Hacks: पहली बार पहन रही हैं साड़ी, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल

हर लड़की की लाइफ में एक न एक पल ऐसा जरूर आता है जब उसे साड़ी पहनने का दिल जरूर करता है। चाहे बचपन की बेस्ट फ्रेंड की शादी हो या ऑफिस में कोई प्रजेंटेशन हो, ऐसे कई मौके आते हैं जब अकसर जींस कुर्ता या वेस्टर्न आउटफिट पहनने वाली गर्ल्स को भी साड़ी स्टाइल करने का मन करता है या जरूरत पड़ती है। तो अगर आपको भी किसी खास मौके के लिए पहली बार साड़ी पहनना है तो हमारे बताए इन बातों का ख्याल रखकर आप अपने एक्सपीरियंस को यादगार बना सकती हैं-

1. चुने लाइट वेट साड़ी

बेशक आपको अपनी मम्मी की बहुत सारी साड़ियां पसंद होंगी, लेकिन जब आप पहली बार साड़ी पहनने के बारे में प्लान कर रही हैं, तो आपको साड़ी सोच कर चुनना चाहिए। अपनी मां की कांजीवरम या बनारसी साड़ी लेने के बारे में न सोचें। पहली बार पहनने के लिए लाइट वेट साड़ी चुने जैसे शिफॉन, जॉर्जेट या ऑर्गेंजा। इन्हें ड्रेप करना और मैनेज करना, दोनों आसान होता है।

2. स्टाइलिश ब्लाउज चुनें

साड़ी के साथ अगर ब्लाउज सही न हो तो पूरा लुक बेकार हो सकता है। पहली बार साड़ी पहन रही हैं तो अपने ओकेजन और साड़ी, दोनों के हिसाब से अपना लुक चुनें। क्योंकि आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं, तो परफेक्ट ब्लाउज और मैचिंग साड़ी से आप आसानी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं । आप मौके के अनुसार बिलकुल हटकर लुक भी चुन सकती हैं और पारंपरिक लुक भी। कैजुअल लुक के लिए स्पेगेटी-स्टाइल ब्लाउज़, शर्ट-स्टाइल ब्लाउज़, या क्रॉप टॉप में से चुनें; ये सभी फैशनेबल हैं और थोड़े से प्रयास से आप पर बहुत अच्छे लगेंगे।

3. पास में हो सेफ्टी पिन्स 

बिना पिन के साड़ी वो महिलाएं आसानी से हैंडल करती हैं, जिन्हें रोज साड़ी पहनने की आदत होती है। पहली बार साड़ी पहनने के लिए जरूरी है कि आपके पास सेफ्टी पिन की स्टॉक मौजूद हो। पिन के बिना साड़ी को अच्छी तरह से पहने रखना बहुत मुश्किल है। क्योंकि आप पहली बार साड़ी पहन रही है, तो किसी भी तरह के असहज अनुभव से बचने के लिए सेफ्टी पिन्स हैंडी रखिए और जहां भी साड़ी को सेट रखने के लिए इनकी जरूरत हो, इन्हें यूज करिए।

4. साड़ी को प्री-प्लीट करें

यू ट्यूब पर साड़ी को पहनने से पहले प्लीट करने के बहुत सारे ट्यूटोरियल हैं। इन्हें फॉलो करके अपनी साड़ी को पहले से ही प्लीट कर लें। साड़ी को प्री-प्लीटिंग करना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कुछ लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन यह एक उपयोगी स्टेप है। यदि आप साड़ी को पहले से प्लीटेड और पिन से इकट्ठा कर लें तो पहनते हुए ये सिर्फ एक स्कर्ट पहनने जैसा होता है। 

5. पेटीकोट नहीं, शेप-वियर पहनें

साड़ी के साथ सबसे पहले शेप वियर खरीदें। मॉम के वॉर्डरोब से मैचिंग पेटीकोट ढूंढने की जगह शेप वियर में इंवेस्ट करें। इनमें फिगर अच्छी दिखती है।

Read More From लाइफस्टाइल