Hindi

Astro Tips: जानिए मंगलसूत्र पहनने के कुछ अहम नियम और गलतियां

Archana Chaturvedi  |  Sep 13, 2022
Astro Tips: जानिए मंगलसूत्र पहनने के कुछ अहम नियम और गलतियां

सुहागन स्त्री से मंगलसूत्र का अटूट रिश्ता होता है। ये पति और पत्नी के बीच सुखी जीवन का संकेत माना जाता है। देश के कई हिस्सों में तो मंगलसूत्र के बिना कोई भी विवाहित महिला अधूरी मानी जाती है। यह न केवल यह दर्शाता है कि एक महिला शादीशुदा है, बल्कि उसे जीवन के इस नए चरण के लिए की शुरूआत के लिए साहस देता है, रक्षा कवच की तरह काम करता है और विश्वास पैदा करते है।

मंगलसूत्र, वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है। “मंगल सूत्र” जैसा कि नाम से ही पता चलता है, एक शुभ और पवित्र आभूषण है जो दूल्हा-दुल्हन के गले में बांधता है। यह एक काले मोतियों की माला होती है, जिसे महिलाएं अपने गले में धारण करती हैं। धर्मशास्त्र में इसे भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ा माना गया है। मंगलसूत्र में काले मोती और सोने को शिव-पार्वती बंधन का प्रतीक माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में सोने को बृहस्पति और भगवान विष्णु से जोड़ा गया है। इसके साथ ही धर्म और ज्योतिष ने खरीदारी, पहनने आदि के संबंध में भी कुछ नियम बताए हैं।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जानिए मंगलसूत्र पहनने के नियम wearing mangalsutra rules according to astrology in hindi

बच्चे का नाम चुनने से पहले जरूर जान लीजिए ये 5 बातें, नहीं होगी बाद में कोई दिक्कत

Read More From Hindi