इस खास रिश्ते में प्यार ही सब कुछ नहीं है। कई बार आपको romance, awesomeness और केयर की जरूरत होती है। …और हम अपने partner से ये बात नहीं कह पातीं। क्या आपकी wish-list में शामिल नहीं हैं ये..
1. Xoxo
2. Random अफेक्शन
ग्रॉसरी की खरीदारी करते समय आपकी पसंदीदा चॉकलेट खरीद लेना…
3. इफेक्टिव फेसबुक
आप फेसबुक on करें और उसके स्टेटस में बस आपका जिक्र हो…कभी-कभी ही सही।
4. फूलों सी रंगत
5. उसकी छुअन का अहसास
थकान भरे दिन के बाद उसका foot और shoulder rub. उसकी छुअन के अहसास से ही आधी थकान चली जाती है।
6. शेफ..सिर्फ आपके लिए
वाकई कभी-कभी ही सही लेकिन वो आपकी पसंदीदा dishes बनाता है।
7. पिकनिक प्लान उसकी तरफ से
8. कोरे कागज़ पर दिल की कलम से
एक प्यारा सा love-note लिखकर घर में ऐसी जगह रख दे जिस पर आपकी अचानक नज़र पड़े…
9. यूं ही उसका इतना gentle हो जाना
old fashioned होकर उसका आपके लिए चेयर pull करना…वो उसका आपके लिए door ओपन करना… आपको princes type फील देने के लिए काफी है।
10. आपकी hobby जब उसकी भी हो जाए
आज सुबह आपके बराबर में mattress बिछाकर वो भी yoga करने लगा…आपका पसंदीदा खेल है बैडमिंटन और आज वो बैडमिंटन उठाकर लाए और कहे lets play! तब आप फील करती हैं, आज वो आप जैसा हो गया है और उसके इस act से आप इतनी खुश होती हैं कि आपकी खुशी शब्दों से नहीं आंखों से बोलती है…
11. Effortless efforts!
वो आपकी पसंदीदा बुक पढ़ने लगे…भले एक पैराग्राफ ही सही। रात में आप छत पर टहल रही हों आप वो पीछे से आकर आपका हाथ थामे…और फिर आप साथ में तारे गिनें!
12. आवाज़ का क्या है
13. Movie मैराथॉन
आपके ही कप से आइसक्रीम खाते हुए वो आपके साथ एक के बाद एक movie देखे।
14. एक रात कहीं बाहर
15. It just wow!
आपके साथ pillow फाइट करे और फाइट के बाद mess को भी खुद साफ करे!!
16. बस शहर भर
किसी फेस्टिवल पर या बस यूं ही आपको पूरे शहर में घुमाकर लाए। दिवाली, क्रिसमस और New Year की लाइटिंग देखने के बहाने और
17. आप खुद को princess फील करती हैं
18. बस एक text
वो ऑफिस में है और यूं ही आपके फोन पर प्यारभरा मैसेज़ भेज देता है। फिर आप दिनभर उसे पढ़कर मुस्कुराती रहें।
19. आज उसे भी यही खाना है
20. वो तीन शब्द
आप बहुत busy हैं अपने काम में और वो धीरे से आकर कान में I love You बोल दे!
21. स्लो डांस का वो अंदाज