एंटरटेनमेंट

VIDEO: शहीर शेख ने आखिरकार फैंस को दिखाया बेटी अनाया का चेहरा, डिजनीलैंड में एन्जॉय करते आए नजर

Megha SharmaMegha Sharma  |  Apr 14, 2023
VIDEO: शहीर शेख ने आखिरकार फैंस को दिखाया बेटी अनाया का चेहरा, डिजनीलैंड में एन्जॉय करते आए नजर

टीवी हंक शहीर शेख अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। एक्टर जो वो है तो अलबेला साथ ही बेटी अनाया को बहुत लाड-प्यार भी करते हैं। इतना ही नहीं शहीर ने कई बार अनाया के साथ सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल मोमेंट्स की वीडियो और फोटोज शेयर की हैं लेकिन फैंस को कभी उनकी बेटी की झलक देखने को नहीं मिली। ऐसे में अब आखिरकार शहीर ने बेटी अनाया की झलक फैंस को दिखाई है और इस दौरान उनकी बेटी डिजनीलैंड में काफी मस्ती करते हुए नजर आई। दरअसल, एक्टर अपनी बेटी को टोक्यो डिजनीलैंड लेकर गए हुए हैं। तस्वीरों में दोनों मेरी गो राउंड राइड एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अनाया की झलक देखकर फैंस ने कहा कि उन्हें प्रिवलिज्ड महसूस हो रहा है क्योंकि उन्हें पिता और बेटी के बीच एक बहुत ही प्यारा मोमेंट देखने को मिला है। अन्य ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि बच्ची को किसी की नजर न लगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं, कई भारतीय पेरेंट्स को बच्चों को नजर लगने का डर रहता है, खासकर जब बच्चे छोटे हों तब। एक्टर के सेलेब फ्रेंड अनुज सचदेवा, सौरभ राज जैन और वैशन्वी गंडोत्रा ने भी अनाया को प्यार दिया है। फैंस सोच रहे हैं कि दोनों ने राइड्स को कितना एन्जॉय किया होगा।

शहीर शेख हैं शानदार पिता

शहीर शेख ने 2021 में बेटी का स्वागत किया था। दरअसल, एक्टर ने रुचिका कपूर से शादी की है जो बालाजी मोशन पिक्चर की मेन प्रोड्यूसर में से एक हैं। दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बाद दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों ने शादी के एक साल के अंदर ही बेटी का स्वागत किया था। शहीर शेख अक्सर ही बेटी की अडोरेबल फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं और वह अपने भतीजा और भतीजी की वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। एक्टर के फैंस को हमेशा ही लगता रहा है कि वह एक बहुत ही अच्छे पिता साबित होंगे।

गौरतलब है कि शहीर भारतीय टीवी इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं। साथ ही वह अक्सर म्यूजिक वीडियो में भी नजर आते रहते हैं। भले ही वह सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव नहीं हैं लेकिन फिर भी उनका एक बहुत ही बड़ा फैन बेस है। बीते वक्त में एक्टर ने कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है।

Read More From एंटरटेनमेंट