Vastu
इंटरव्यू में सफल होने के लिए जरूर ट्राई करें ये वास्तु टिप्स – Vastu Tips for Getting Success in Interview in Hindi
मनचाही नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। किसी को ये बड़ी आसानी से मिल जाती है तो किसी को बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में हर कोई अपनी किस्मत को ही दोष देता है। लेकिन अगर आप इन वास्तु टिप्स को अपनाएं तो आपकी बात बन सकती है। किसी भी नौकरी को पाने की आखिरी सीढ़ी होता है इंटरव्यू। अगर आपने इन वास्तु टिप्स को फॉलो कर लिया तो नौकरी पक्की ही समझिए। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न
1 – भाग्य उदय के लिए रत्न पहनें
इंटरव्यू में सफलता और नौकरी में बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए आपको भाग्येश रत्न धारण करना चाहिए इससे आपका भाग्य बिना किसी रुकावट के आपको सफलता दिलाने में मदद करेगा।
2 – लाल रंग का कपड़ा
मनचाही नौकरी पानी है तो इंटरव्यू के समय अपने पास लाल रंग का कोई रूमाल या कपड़ा जरूर रखें। या फिर आप लाल रंग के कपड़े पहन कर इंटरव्यू देने जाएं। इससे फैसला आपके ही पक्ष में होगा। दरअसल लाल एक पॉवरफुल रंग है जो ऊर्जा, जुनून और इच्छा का प्रतीक है। इंटरव्यू लेने वाले के सामने यह आपकी बोल्ड और दबंग इमेज बनाता है। लेकिन ध्यान रहे कि ये लाल रंग ज्यादा भड़कीला नहीं होना चाहिए।
3 – दायां पैर पहले बढ़ाएं
वास्तु के अनुसार अगर आप किसी भी शुभ काम या इंटरव्यू पर जाने के लिए जब भी घर से बाहर निकलें तो अपना दायां पैर पहले बाहर रखें। ये शुभ माना जाता है और ये टोटका मन में चल रही इच्छाओं को पूरा करता है।
4 – सूर्य को जल चढ़ाएं
अगर आप कई बार नौकरी पाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन उसमें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है तो हो सकता है आपकी सूर्य रेखा कमजोर हो या सूर्य पर्वत पर अशुभ निशान हो, जिसकी वजह से करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेहतर रहेगा कि आप रोज नियम से सूर्य को जल चढ़ाएं और इस दौरान गायत्री मंत्र का जाप भी करें।
5 – गणेश जी की पूजा
इंटरव्यू के लिए घर से बाहर निकलें तो भगवान गणेश की पूजा जरूर करें। प्रसाद में उन्हें सुपारी चढ़ाएं और उस सुपारी को अपने पर्स में रख लें। बिगड़ता काम भी बन जाएगा।
6 – सही जगह रखें घर में आईना
आपके घर में आईना कहां लगा है, ये भी मायने रखता है। आईना घर की उत्तर दिशा की दीवार पर रखें या लगाएं। इस दिशा में अगर आप आईना रखेंगे तो आपको मनचाही नौकरी के ढेरों अवसर मिलेंगे। सिर्फ अवसर ही नहीं बढ़ेंगे बल्कि इंटरव्यू का पॉजिटिव रिजल्ट भी आएगा।
7 – टूटी-फूटी चीजें घर में न रखें
वास्तु के अनुसार घर में टूटी-फूटी चीजों को रखने से बरकत नहीं होती अौर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ये आपकी तरक्की के सभी रास्ते बंद भी कर देता है इसलिए अपने कमरे से फालतू सामान को हटा दें।
इन्हें भी पढ़ें –
Read More From Vastu
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi
Vastu Tips For Office Desk: भूलकर भी अपनी वर्कटेबल पर न रखें ये चीजें, बिगड़ सकता है बनता काम
Archana Chaturvedi