जिन लोगों को साड़ी पहनना पसंद है वो जानते हैं कि कॉटन की साड़ियां कितनी आरामदायक होती हैं और क्लासी लुक देते हैं। इन साड़ियों के साथ ट्रेंडी ब्लाउज मैच करके आप इन्हें कभी भी पहन सकते हैं। कॉटन की साड़ियों के साथ सही ब्लाउज और एक्सेसरीज से आप अपने लुक को पूरी तरह से कंटेम्पररी लुक भी दे सकती हैं और चाहे तो प्योर ट्रेडिशनल भी दिख सकती हैं।
जब बात कॉटन से बनी साड़ियों की हो तो इन खास तरीके की कॉटन साड़ियों को जरूर अपने वॉर्डरोब में ऐड करें।
1. चंदेरी कॉटन साड़ी
मध्य प्रदेश की ये साड़ियां जितनी आकर्षक दिखती हैं, पहनने में उतनी ही लाइट वेट और आरामदायक होती हैं। इनकी बुनाई में गोल्डन धागे भी यूज किए जाते हैं इसलिए इन साड़ियों में हल्की सी झिलमिलाहट भी होती है।
2. माहेश्वरी कॉटन साड़ी
मध्य प्रदेश की मशहूर माहेश्वरी साड़ी की विशेषता इसका हल्का वजन, चमक और शानदार मोटिफ के साथ रंगों का इस्तेमाल है। इनके पल्लू बहुत आकर्षक होते हैं और साड़ी का बॉर्डर पल्लू से मैच करने वाला होता है।
माहेश्वरी साड़ी का पल्लू विशेष रूप से हरे, गुलाबी, मैजेंटा, मौवे, बैंगनी आदि जैसे विभिन्न रंगों के रंगीन पट्टियों के लिए जाना जाता है जो कपड़े को बहुत आई कैची लुक देते हैं।
3. तांत की साड़ी
तांत की साड़ी होती तो कॉटन ही है, लेकिन इनका बॉर्डर और पल्लू बहुत खूबसूरती से बनाया जाता है। जिन तांत की साड़ियों में गोल्डन थ्रेड, जरी का वर्क किया जाता है, उन्हें आप आराम से पार्टी में भी पहन सकती हैं। जिन साड़ियों में सिर्फ कॉटन यूज होता है वो रोज पहनने के लिए परफेक्ट होती हैं।
4. खादी कॉटन साड़ी
चरखे पर बने सूत से हाथ से बनी ये साड़ियां हमारे लिए एतिहासिक विरासत है। नेचुरल कलर्स में बनी इन साड़ियों में अलग सा देसीपन होता है। ये हर उस मॉडर्न वुमन को खूब पसंद आते हैं जिन्हें साड़ी में कंफर्टेबल रहना और इसे खूब पहनना पसंद है। खादी की एक खासियत ये भी होती है कि गर्मी शरीर को ठंडक देते हैं और ठंड में शरीर को गर्म रखते हैं।
5.बनारसी कॉटन साड़ी
यूं तो बनारसी साड़ी बोलते ही सबसे पहले दिमाग में बनारसी सिल्क साड़ी आती है, लेकिन इसका कॉटन वर्जन भी काफी खूबसूरत होता है। ये उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें बनारसी साड़ी का काम तो पसंद है, लेकिन वो इतनी भारी और महंगी साड़ी हमेशा नहीं पहनना चाहते हैं।
6. कोटा डोरिया कॉटन
चौकोर चेकर्ड पैटर्न में बुनी गई कोटा डोरिया साड़ियां राजस्थान से आती हैं और अपने कंफर्ट और हल्केपन के लिए पसंद की जाती है।
7. कलमकारी कॉटन साड़ी
अगर आपक आर्ट पसंद करते हैं तो कलमकारी साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। हाथ से रंगी या ब्लॉक प्रिंट से बनी इन साड़ियों में मनमोहक डिजाइन बनाए जाते हैं।
8. गडवाल कॉटन साड़ी
तेलंगाना की गडवाल साड़ियों की खासियत होती है इनका सिल्क बॉर्डर और ट्रेडिशनल मोटिफ
9. बांधनी कॉटन साड़ी
अगर आपको कलर्स पसंद हैं तो राजस्थान और गुजरात की ये टाई एंड डाई पैटर्न की साड़ियां आपको अपने कलेक्शन में रखना जरूर पसंद आएगा। ये कंफर्टेबल होती हैं और कभी भी पहनी जा सकती हैं।
10. जामदानी कॉटन साड़ी
हाथ की कारिगरी से बनी ये साड़ियां यूं तो मूल रूप से बांग्लादेश से आती हैं, लेकिन देश में पश्चिम बंगाल में बनी जामदानी भी काफी प्रचलित हैं। ये बहुत हल्की और कंफर्टेबल होती हैं और कम धागों से बुनाई की वजह से ये हल्की ट्रांस्पेरेंट भी होती है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag