‘शगुन’, ‘कुमकुम’ , ‘कुलवधू’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) भी अब शादी के बंधन में बंध चुकी है। सुरभि ने दिल्ली के पायलट और बिजनेसमैन परवीन कुमार सिन्हा (Praveen Kumar Sinha) के साथ मुंबई में 10 फरवरी को सात फेरे लिए। अपनी शादी पर सुरभि मरून वेडिंग लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
प्री-वेडिंग फ़ंक्शंस (Pre-Wedding Function)
उनके प्री-वेडिंग फ़ंक्शंस की शुरुआत हल्दी, मेहंदी और माता की चौकी 8 फ़रवरी से शुरू हो गई थी। इसके अगले दिन संगीत और कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया। 5 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन था।
शनिवार को सुरभि की हल्दी सेरेमनी के मौके पर उन्होंने यलो कलर की साड़ी पहनी थी, जिसपर गुलाब के फूलों से बना मांग टीका, नेकलेस, बाजूबंध बेहद जंच रहा था। देखें तस्वीरें –
शादी से पहले सुरभि तिवारी ने बताया था कि वो अपने संगीत में सीरियल ‘शगुन’ के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म करेंगी। ये उनका ख्वाब था कि वो एक दिन इस गाने पर डांस करें। उनके संगीत फंक्शन में कई टीवी एक्टर्स भी शामिल हुए।
सुरभि और परवीन की लव स्टोरी
सुरभि और प्रवीण की मुलाकात अक्टूबर 2018 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। सुरभि ने पहले तो परवीन के प्रपोजल को यह कहकर अस्वीकार कर दिया था कि उनकी कुंडली नहीं मिल रही है, लेकिन प्रवीण ने कहा कि वह पहले ही अपनी कुंडलियों का मिलान करवा चुके हैं, यदि उनके पास इस इंकार की और कोई वजह है तो वह उसे बता सकती हैं।
समय के साथ, सुरभि ने प्रवीण में काफी सारी खूबियां देखीं। वह कहती हैं कि अपने करियर के फैसलों में उन्हें हमेशा प्रवीण का समर्थन मिला। अक्सर लोग उनके वजन को लेकर बातें किया करते थे लेकिन प्रवीण हमेशा सुरभि को सपोर्ट किया करते थे।
प्रवीण पटना के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 18 सालों से दिल्ली में ही सेटल हैं। शादी के बाद वो पत्नी सुरभि के लिए मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
अब शीना बजाज और रोहित पुरोहित भी बंधे शादी के खूबसूरत बंधन में – देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी की खूबसूरत तस्वीरों पर मिली ढेर सारी बधाइयां
शाही अंदाज में हुई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कीर्ति की सगाई, रियल लाइफ में हैं रीवा की राजकुमारी
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag