एंटरटेनमेंट

वीडियो: ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक ने खोला अपनी फिटनेस का राज़, फैंस बोले पावर गर्ल

Supriya Srivastava  |  Aug 9, 2018
वीडियो: ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक  ने खोला अपनी फिटनेस का राज़, फैंस बोले पावर गर्ल

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक छोटे पर्दे पर एक जाना- माना नाम हैं। रुबीना ने अपने पहले सीरियल “छोटी बहू” से घर- घर में अपनी जगह बना ली थी। फिलहाल वह कलर्स टीवी के चर्चित सीरियल “अस्तित्व-शक्ति के एहसास की” में किन्नर बहू का किरदार निभाती हुई नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक रियल लाइफ में फिट रहना काफी पसंद करती हैं। वह अक्सर कभी डांस के ज़रिये तो कभी योग और एक्सरसाइज़ के ज़रिये फिट रहने के बहाने ढूढ़ती रहती हैं। हाल ही में रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के ज़रिए रुबीना अपने फैंस को अपनी फिटनेस का राज़ बता रही हैं।  

वीडियो में रुबीना योग करते हुए नज़र आ रही हैं। इस दौरान रुबीना ने योग के कई आसन ट्राई की। वीडियो को पोस्ट करते हुए रुबीना ने लिखा है, “स्वस्थ रहकर आप दुनिया को जीत सकते हैं।”

BFF सृष्टि रोड़े के साथ किया डांस

रुबीना दिलाइक फिट रहने के लिए सिर्फ योग ही नहीं बल्कि डांस भी करती हैं। कुछ समय पहले रुबीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े के साथ एक डांस वीडियो भी पोस्ट किया था। इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेज़ पार्किंग एरिया में एक पंजाबी गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। यह वीडियो 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप भी देखें ये वीडियो…

हाल में हुई है शादी

इसी साल 21 जून को रुबीना दिलाइक एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ लम्बे अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंध गई थीं। शिमला में हुई इस शादी में रुबीना सफ़ेद रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं रिसेप्शन में रुबीना ने प्रिंसेज़ गाउन पहना था, जिसमें वो एकदम राजकुमारी की तरह दिख रही थीं। रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला फ़िलहाल कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल “सिलसिला बदलते रिश्तों का” में नज़र आ रहे हैं।   

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

आखिर किस ख़ुशी में इतना जमकर डांस कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें वीडियो

‘महादेव’ की पार्वती ने अपने ठुमकों से लगाई सावन में आग, वायरल हो रहा ये डांस वीडियो

कभी अपने सेक्सी फिगर से लोगों को आशिक बना चुकीं तनुश्री दत्ता ने बताया कैसे हुई ऐसी हालत…

वीडियो: श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा की शोक सभा में हंसते हुए दिखे अभिषेक बच्चन, फिर हुए ट्रोल

Read More From एंटरटेनमेंट