शादी का सीजन चल रहा है और आए दिन बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स के घरों से खुशखबरी मिल रही हैं। इसी कड़ी में अब टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सगाई कर ली है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। रोका सेरेमनी रॉयल अंदाज में उनके होम टाउन रीवा से ही हुई थी।
मोहिना ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सुयश रावत के साथ गोवा के एक बीच पर एक- दूसरे को रिंग पहनाई। इस प्राइवेट रिंग सेरेमनी फंक्शन में मोहिना के परिवारीजन, रिश्तेदार, दोस्त और उनके टीवी सीरियल के साथी कार्तिक, नायरा सहित उनके पुराने पति का किरदार निभाने वाले नक्ष यानि कि ऋषि देव भी शामिल हुए।
मोहिना अपने सगाई के मौके पर बेहद प्यारी लग रही थीं। इस मौके पर उन्होंने लाइट यलो कलर का फ्लोरल लहंगा पहना था। वहीं उनके मंगेतर भी इस मौके पर मोहिना के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आये। सुयश ने गोल्डन रंग शेरवानी के साथ कलरफुल पगड़ी पहन रखी थी।
सगाई के मौके पर समुंदर किनारे सुयश ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर मोहिना को अंगूठी पहनाई। सुयश पॉलिटिकल फैमिली से तालुक रखते हैं। साथ ही समाजसेवा का काम भी करते हैं।
जब रीवा की राजकुमारी ने किया डांस
मोहिना ने जब अपनी ही सगाई पर डांस किया तो उनके फैंस और वहां मौजूद गेस्ट देखते ही रह गये। दरअसल, मोहिना सिंह ने टीवी पर अपनी शुरुआत डांस इंडिया डांस के मंच से की थी। लेकिन अब वो टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का किरदार निभा रही हैं।
बता दें कि मोहिना के पिता महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव मध्य प्रदेश में स्थित रीवा के राजा है और वो खुद रीवा की राजकुमारी हैं। वो राजपरिवार की इकलौती ऐसी सदस्य हैं, जो टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं।
फंक्शन में छाया नायरा का लुक
गोवा में हुई रिंग सेरेमनी फंक्शन में नायरा उर्फ शिवांगी जोशी देसी अंदाज में गजब ढा रही थीं। उन्होंने क्रीम कलर का फ्लोरल एम्ब्रायडरी वाला लहंगा चोली पहना और साथ में कुंदन और मोतियों वाली चांद बाली कैरी की हुई थी, जिसमें शिवांगी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। बता दें शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है।
(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें –
टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
शादी के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी नई- नवेली बहू वाली कुछ तस्वीरें
डब्बू रतनानी के 2019 कैलेंडर फोटोशूट में टॉपलेस हुई सनी और शर्टलेस हुए टाइगर श्रॉफ
अंबानी फैमिली में बजने वाली है फिर से शहनाई, शुरू हुई बहू के स्वागत की तैयारी
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag