वेडिंग

कृष्णा मुखर्जी के प्रीवेडिंग फंक्शन्स की Pics है फन से भरपूर, हल्दी के मौके पर टमाटर से भी खेलते दिखे गेस्ट

Garima Anurag  |  Mar 13, 2023
krishna Mukherjee

नागिन और ये है मौहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपनी शादी को लेकर कुछ समय से सुर्खियों में हैं। चाहे बैचलर्स पार्टी हो या फिर शादी के पहले होने वाली रस्में, एक्ट्रेस ने प्रूव किया है कि वो अपनी शादी के हर मोमेंट को बिंदास दुल्हन की तरह से एंजॉय कर रही हैं। कृष्णा मुखर्जी गोआ में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं और शादी के पहले चिराग ने एक्ट्रेस को यॉच पर सरप्राइज देते हुए शादी के लिए प्रपोज भी किया। इस प्रपोजल की तस्वीरें भी अपने आप में काफी ड्रीमी इफेक्ट देती हैं। 

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टास्टोरी में शादी के पहले हुई हल्दी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। हल्दी के मौके पर कृष्णा ने व्हाइट लहंगे के साथ यलो दुपट्टा और व्हाइट फ्लोरल जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की हल्दी पर स्पेन के फेमस टमाटर से खेले जाने वाले फेस्टिवल ला टोमैटिनो के तर्ज पर गेस्ट के लिए इसी तरह के गेम का आयोजन भी किया गया था। सेलेब्स ने टमाटर से एक दूसरे के साथ खेलते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो को ग्रूम चिराग बाल्टीवाला के साथ-साथ वेडिंग गेस्ट बनकर आए एक्टर अली गोनी ने भी शेयर किया है।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर यलो साड़ी में भी शेयर की है और इस तस्वीर में उनका ब्राइडल ग्लो साफ देखा जा सकता है।

साभार- इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि चिराग बाल्टीवाला और कृष्णा की इंगेजमेंट कुछ समय पहले ही परिवार के लोगों के बीच हुई थी। कृष्णा ने चिराग से अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, “हम आपसी दोस्तों के जरिए मिले और तुरंत क्लिक कर गए। वह हमारी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है; वह मर्चेंट नेवी में हैं। मैं उनसे पहली बार तब मिली थी जब वह अपने यूनिफॉर्म में थे और तुरंत ही उनकी ओर आकर्षित हो गई थी।”

नागिन फेम कृष्णा मुखर्जी ने Unique स्टाइल में किया बॉयफ्रेंड से इंगेजमेंट, जैस्मिन, अली गोनी बने गेस्ट

Oscars 2023:दीपिका पादुकोण ब्लैक गाउन में दिखी स्टनिंग, कंगना रनौत ने की एक्ट्रेस की तारीफ

Oscars 2023: RRR के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल गाने का अवॉर्ड किया अपने नाम

Read More From वेडिंग