वेडिंग

कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने त्रिवेणी से रचाई शादी, वायरल हो रही हैं इस खूबसूरत जोड़ी की वेडिंग PICS

Archana Chaturvedi  |  Jan 19, 2023
Tushar Kalia Triveni Barman Wedding pics in hindi

डांस कोरियोग्राफर और खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर तुषार कालिया को अपनी जीवन संगिनी मिल चुकी है। जी उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से शादी कर ली है। उन्होंने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटो शेयर कर दी है, जोकि बेहद खूबसूरत हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

तुषार कालिया और त्रिवेणी बर्मन ने 17 जनवरी को एक भव्य और इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी की। इसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और फैमिली शामिल हुई। आप भी देखिए तुषार और त्रिवेणी की शादी की तस्वीरें –

तुषार कालिया ने अपनी इस फोटोज के साथ कैप्शन में ‘ब्लेस्ड’ लिखा है और अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों शादी की रस्में निभाते हुए दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे थे। दोनों को एक-दूसरे की ओर देखते हुए देखा गया। दोनों की तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो एक-दूसरे कितना पसंद करते हैं। यही नहीं उनकी जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आई है। 

कौन हैं तुषार की पत्नी 

तुषार कालिया की गर्लफ्रेंड असम की रहने वाली हैं। त्रिवेणी इंडियन ब्यूटी पेजेंट मिस ग्लोइंग स्किन और मिस एक्लेटिक जैसे टाइटल की विजेता रह चुकी हैं। वो फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। यही नहीं वो एक वीडियो क्रिएटर भी हैं।

हमारी ओर से इस खूबसूरत जोड़ी को जीवन के नयी शुरूआत की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Read More From वेडिंग