एंटरटेनमेंट

‘Fitoor’ फिल्म में आदित्य की ये रोमांटिक बातें आपका भी दिल चुरा लेंगी

Riwa Singh  |  May 5, 2016
‘Fitoor’ फिल्म में आदित्य की ये रोमांटिक बातें आपका भी दिल चुरा लेंगी

अगर हम आपसे पूछें कि फिल्म देख कर लौटते वक्त आपको फिल्म की कौन-सी चीज़ याद रह जाती है.. तो आपका जवाब होगा – गाने। गानों से हटकर फिल्म को किसी चीज़ के लिए याद रखा जाता है तो वो है – dialogue। Dialogues ही किसी फिल्म को सदियों तक ज़िंदा रखते हैं।

हमारी तरह अगर आपको भी ये शिकायत है कि आज की फिल्मों के dialogues में वो बात नहीं जो दिल को छू जाए, तो आपकी ये शिकायत दूर होने वाली है। Fitoor फिल्म में आशिक-मिजाज़ नूर के किरदार में आदित्य रॉय कपूर ने अपने शब्दों का जादू बिखेरा है। ये वो शब्द हैं जो मुहब्बत की परिभाषा गढ़ते हैं। ये वो शब्द हैं जिसे हर कोई प्यार की इबारत मानना पसंद करेगा, और उस पर आदित्य का ये अंदाज़ – किसी दीवाने को इससे ज्यादा और क्या चाहिए?

“ख़ुदा की बरकत है मुहब्बत, मुहब्बत करो तो टूट के, बिना ख़ौफ़ के, बिना शर्म के, बिना सोच के…”

यह भी देखें: Released!!! ‘Neerja’ Movie का पहला गाना – जीते हैं चल..

यह भी देखें: Released!!! Fitoor का सुपर रोमांटिक गाना – तेरे लिए…

 

Read More From एंटरटेनमेंट