एंटरटेनमेंट

देखें, बॉलीवुड की इन हॉट सेलिब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी सेक्सी फोटो

Richa Kulshrestha  |  Jul 13, 2018
देखें, बॉलीवुड की इन हॉट सेलिब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी सेक्सी फोटो

बॉलीवुड की बहुत सी हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेज़ आजकल सोशल मीडिया पर अपनी खूब सेक्सी फोटो पोस्ट कर रही हैं जो दिखने में हॉट होने के बावजूद काफी खूबसूरत भी हैं। क्या आप भी देखना चाहते हैं इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की हॉट अदाओं का जादू? तो हम आपको ऐसी 12 एक्ट्रेसेज़ के ऐसे सेक्सी फोटो दिखा रहे हैं, जो अभी हाल ही में इस सभी एक्ट्रेसेज़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये हैं। 

1. इलियाना डिक्रूज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने अपना हॉट- हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कोई कुछ भी सोचे, आपके बारे में कोई भी राय रखे, उससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए। आपकी अपनी डार्कनेस होती है और अपने ही एक्स्प्लोडिंग स्टार्स। 

2. दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का यह फोटो वाकई किसी को भी आकर्षित कर सकता है। उनका यह सेक्सी लुक जूलरी ब्रांड तनिष्क के एक फोटोशूट का हिस्सा है। 

3. रिचा चड्ढा

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस रिचा चड्ढा अपनी बोल्डनेस के लिए ही पहचानी जाती हैं और उनकी बोल्डनेस इस फोटो में साफ नजर भी आ रही है। यह फोटो बरमिंघम में रेड कारपेट के लिए क्लिक करवाया था उन्होंने। 

4. मान्यता दत्त

आजकल चर्चा में रह रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता आजकल बच्चों के साथ सिंगापुर में छुट्टियां बिता रही हैं। वहां के पूल में स्विमिंग करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना यह हॉट फोटो शेयर किया है। 

5. पूजा हेगड़े

बॉ़लीवुड की क्यूट सी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह हॉट से ज्यादा क्यूट फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह फेमिना के लिए हुए शूट में से उनका फेवरिट शॉट है। 

6. निधि अग्रवाल

बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेज़ में से एक निधि अग्रवाल ने अपनी यह हॉट- हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। अच्छी लग रही हैं ना निधि इस शॉट में। 

7. दिशा पाटनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने हालांकि अपने इस हॉट से शॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कुछ लिखा नहीं है, लेकिन यह फोटो अपने आप में सबकुछ बयां कर रहा है, कुछ कहने की जरूरत ही क्या है…।

8. अतिया शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अतिया शेट्टी का यह बोल्ड और हॉट फोटो काफी खूबसूरत है। अतिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है – मेरा घर मेरा सिर है। (My home is in my head) 

9. उर्वशी रौतेला

हॉट- हॉट फोटो के लिए पोज़ देने के लिए मशहूर उर्वशी का अभी शेयर किया गया फोटो उतना हॉट तो नहीं है, लेकिन का फी स्वीट जरूर है। इसे शेयर करते हुए उर्वशी लिखती हैं कि सुंदरता जो अंत तक बनी रहती है, वो है दिल की खूबसूरती l

10. अमीषा पटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हालांकि आजकल फिल्मों में नहीं दिखाई दे रही हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर अपने नये- नये पोज में फोटो पोस्ट करती ही रहती हैं। यह हॉट सा फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि वो ईवेन्ट के लिए तैयार हैं- दुबई…। 

11. ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म टॉफी में दिख चुकी ताहिरा कश्यप जाने माने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी भी हैं। अपना इतना हॉट फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने काफी लंबा मैसेज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका कहना है कि प्यार की राह काफी कठिन होती है। कई बार आप खुद के लिए हार्श हो जाते हैं। मैंने खुद को प्यार करना कब बंद कर दिया, मुझे नहीं पता लेकिन यह तब हुआ जब किसी खास साइज़ में फिट न होने का डर मुझे सताने लगा। जब मैंने कई सारे स्विम सूट खरीदे और उन्हें सिर्फ वॉशरूम में पहना। अपनी कोई फोटो नहीं ली। काफी समय तक खुद को दर्पण में नहीं देखा। मुझे लगा कि दुनिया को यह अच्छा नहीं लगेगा। फोटो क्लिक करके उन्हें डिलीट करते रहना.., क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा सीक्रेट था। क्या होगा, जब कोई मेरे स्क्रैच मार्क्स वाले फोटो देख लेगा। मेरा साइज कम के साथ भी मेरा सेल्फ लव मीटर गिरता ही जा रहा था। आज मैं 10 के साइज के साथ खुश हूं, स्किनी होने के करीब हूं। अब मैं यू- टर्न लेने वाली हूं। खुद को उसी तरह प्यार करूंगी जैसे मेरे पैरेन्ट्स मुझे करते हैं। जैसे उनके लिए मैं हमेशा से सुंदर थी और हूं। अब चाहे मेरी गोल टमी हो या वॉशबोर्ड एब्स, मैं खुद को प्यार करना नहीं छोड़ूंगी। यह बिकिनी पिक्चर पोस्ट करना सिर्फ सेल्फ लव को जाहिर करना ही नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए बेहद जरूरी भी है, क्योंकि यह मेरे लिए काफी मुश्किल था। अंत में ताहिरा सभी को मैसेज देती हैं कि खुद से प्यार करो। 

12. सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम किसी के लिए अनजाना नहीं है। पूर्व में पोर्नस्टार रह चुकी सनी लियोनी ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि अपनी जिंदगी में स्टारबक्स की स्टारी नाइट्स के साथ कुछ ड्रामा भी ए़ड करो। 

इन्हें भी देखें –

1. सब्यसाची ने कराया दीपिका पादुकोण का ट्रेडिशनल वीडियो शूट, शेयर की बचपन की यादें…

2. देखें इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के क्यूट बच्चों के कुछ अनदेखे फोटो और वीडियोज़

3. देखें, हॉट सनी लियोनी के जुड़वां और दूसरे टॉप बॉलीवुड सेलेब्स के क्यूट किड्स

4. इस एक्ट्रेस के टॉपलेस होने ने फिर उठाया फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज पर सवाल

Read More From एंटरटेनमेंट