एंटरटेनमेंट

2022 के टॉप 10 वीडियो जिन्होंने शुरू किया नया ट्रेंड, मेरा दिल ये पुकारे से लेकर कच्चा बादाम तक है शामिल

Garima Anurag  |  Dec 25, 2022
Top 10 Videos

हर साल सोशल मीडिया पर कुछ गाने, धुन या रील इस तरह से लोगों को पसंद आते हैं कि वो लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के रील्स का हिस्सा भी बन जाते हैं। इस साल भी कच्चा बादाम से शुरू हुआ ये ट्रेंड दोस्त की शादी में मेरा दिल ये पुकारे गाने पर डांस करती पाकिस्तानी लड़की तक आती है और इन वीडियों ने लोगों का दिल सच में चुराया है। इन यू ट्यूब शॉर्ट, इंस्टारील्स, फेसबुक वीडियों को लोगों ने पसंद किया है, शेयर किया है और दोस्तों के साथ बहुत एंजॉय भी किया है-

1. मेरा दिल ये पुकारे आजा

पाकिस्तानी  ये रील अभी भी ठंडा नहीं हुआ है। आयशा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की का लता मंगेशकर द्वारा गाए सॉन्ग मेरा दिल ये पुकारे आजा के रीमिक्स संस्करण पर  शादी के रिसेप्शन में डांस करते हुए यह वीडियो आप इन दिनों जब भी इंस्टाग्राम खोलते हैं, देख सकते हैं। ढीले-ढाले हरे सलवार सूट में उनकी आकर्षक अदाओं ने भारत में लाखों लोगों का दिल जीत लिया। कई महिलाएं, इंफ्लुएंसर और यहां तक ​​कि कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित जैसे सेलेब्स ने रील पोस्ट करने के लिए इस ट्रेंडिंग गाने का इस्तेमाल किया है।

2. क्विक स्टाइल का काला चश्मा डांस

नॉर्वे के डांस क्रू यूं तो अपने काम के लिए पहले से जाना जाता था, लेकिन इनका अपने एक क्रू मेंबर की शादी में हिंदी सॉन्ग काला चश्मा पर किए गए डांस से बना रील देशभर में इस तरह से वायरल हुआ कि हाल में होने वाली शादियों में ये एक जरूरी स्टेप बन गया  और इनके इस अंदाज को लोग एक दूसरे से शेयर करने लगे। इनका फुल वेडिंग डांस परफॉर्मंस भी यू ट्यूब पर खूब पसंद किया गया और इसे 50 मिलियन व्यू मिले थे।इसके बाद इश ग्रुप का साडी गली, चुरा के दिल मेरा जैसे गानों पर बना रील भी लोगों को बहुत पसंद आया है।

3. कच्चा बादाम

भुवन बड्याकर का गाया ये गाना सोशल जगत में लोगों को महीनों तक पसंद आता रहा है और लोग इसपर कई महीनों तक वीडियो बनाते रहे। पश्चिम बंगाल में बादाम बेचने वाले भुवन के इस गाने की लोकप्रियता ऐसी बढ़ी की बाद में इसे रैप का रूप दिया गया और ये लोगों के इंस्टाफीड और इंस्टारील पर लंबे समय तक बना रहा।

4. किलि और नीमा पॉल- रातां लंबिया

तंजानिया के इंफ्लुएंसर किलि पॉल उस वक्त पूरे देश में छा गए जब उन्होंने फिल्म शेरशाह का मशहूर गाना रातां लंबिया पर अपनी बहन के साथ लिप सिंक करते हुए वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो को न सिर्फ शेरशाह के एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने लाइक किया था, इसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भी मन की बात में चर्चा की थी। किली को तंजानिया के भारतीय उच्चायोग ने भी सम्मानित किया था।

5. आई एम मिस्टर मैकऐडम्स

कुछ महीनों पहले ये वीडियो अचानक से मीम्स मेकर्स के हिट लिस्ट पर था। वीडियो में देसी चैनल टाइम्स नाउ पर होस्ट और चैनल के एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर एक गेस्ट को दूसरे गेस्ट का नाम लेकर डांटते नजर आते हैं। तब मिस्टर मैकएडम्स बोलते हैं, डियर होस्ट, मैंने अभी तक एक भी शब्द नहीं कहा है, आप मुझपर क्यों चीख रहे हैं। इसपर होस्ट राहुल कहते हैं कि मै आपको नहीं मिस्टर मैकएडम्स पर चिल्ला रहा हूं। इस पर मैकऐडम्स चिल्लाते हैं, आई एम मिस्टर मैकऐडम्स। ये वीडियो लोगों को देखकर लोगों ने खूब हंसा है और ये बहुत वायरल भी हुआ था।

6. क्यूट भाई-बहन का बोलो ना मेरी बहन है रील

इंटरनेट पर छोटे से इन भाई-बहन वीडियो भी लोगों को बहुत पसंद आया ता। वीडियो में दोनों कैमरे के सामने बैठते हैं और बहन भाई को लोगों से मिलवाते हुए कहती है ये मेरा भाई है। जब भाई उसके बारे में कुछ नहीं कहता तो बहन कैमरे में देखते हुए दो बार कहती है बोलो ना मेरी बहन है, तो भाई अपनी बहन को इंट्रोड्यूस करता है। फिर दोनों मुस्कुराते हैं और बताते हैं कि वो नूडल खाने का कॉम्पियीशन करने वाले हैं।

7. दुल्हन के पापा का ऊ अंटावा पर डांस 

एक देसी दुल्हन के पिता ने अल्लू अर्जुन फेम ‘पुष्पा: द राइज’ के प्रसिद्ध गीत ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ पर डांस फ्लोर पर ऐसा डांस किया कि वो वायरल हो गए। वीडियो में जहां मेहमानों को जोर-जोर से चीयर करते सुना जा सकता है, वहीं दुल्हन के पापा अपने ठुमकों और सेक्सी डांस मूव्स से सभी को इम्प्रेस करते दिखते हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया था।

8. यशराज मुखाते का शहनाज गिल के डायलॉग वाला वीडियो

बिग बॉस 13 से घर-घर लोकप्रिय हुई शहनाज गिल के शो के दौरान कुछ डायलॉग बहुत फेमस हुए थे जैसे त्वाडा कुत्ता टॉमी साडा कुत्ता कुत्ता। संगीत निर्माता यशराज मुखाते, जिन्होंने ने पावरी गर्ल के डायलॉग को रीमिक्स किया था , जनवरी 2022 में पहले तो शहनाज गिल के ‘टॉमी’ डायलॉग का रीमिक्स बनाया और फिर उन्होंने बिग बॉस में ही बोला गया शहनाज़ गिल का डायलॉग ‘इतना बोरिंग डे’ के साथ दूसरा वीडियो बनाया। वीडियो को YouTube पर 18 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

9. नागिन का डायलॉग जब वॉक करते हैं तो टाइम नहीं देखते 

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इस वक्त शो नागिन 6 में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में है। शो में उनका एक डायलॉग लोगों को खूब हंसाने वाला था जिसमें वो कहती हैं जब वॉक करते हैं तो टाइम नहीं देखते हैं। ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे कई लोगों ने रील की तरह रिक्रिएट किया और इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी शामिल हैं। 

10. टाइगर श्रॉफ का डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या’ बना मीम

साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ का डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या उस वक्त इंटरनेट पर मीम रेस में आगे आ गया जब एक इंफ्लुएंसर ने इसे अपने शॉर्ट में यूज किया है। ये डायलॉग पर बने रील इतने लोकप्रिय रहे कि देसी ही नहीं विदेशी भी इस पर खूब रील्स और शॉर्ट्स बनाते नजर आए।

Read More From एंटरटेनमेंट