ब्यूटी

अगर आपने बनवाया है Tattoo तो स्किन का ध्यान रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स

Megha Sharma  |  Feb 16, 2022
अगर आपने बनवाया है Tattoo तो स्किन का ध्यान रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स

शानदार नया टैटू बनवाने के बाद क्या करना चाहिए? आपको इसका अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। शायद ये जानकर आप हैरान हो जाएं कि टैटू बनवाने के बाद इसकी केयर करना बहुत ही जरूरी होता है। तो अब अगर आपने टैटू बनवा लिया है और आप सोच रहे हैं कि इसकी देखभाल कैसे करें या फिर टैटू की केयर करने के लिए क्या करना चाहिए तो हम यहां आपको इसके बारे में कुछ टिप्स देने वाले हैं।

टैटू बनवाने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

टैटू करवाने के बाद ऐसे करें देखभाल

तो अगर आप चाहते हैं कि आपका टैटू फ्लॉलेस बना रहे तो आपको टैटू के हील होने तक निम्न टिप्स फॉलो करनी चाहिए।

अगर आपके टैटू पर हार्ड लेयर या फिर स्कैब होते हैं तो परेशान ना हों क्योंकि ये सामान्य है। हालांकि, इसे पील, स्क्रेच करने से आपको बचना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका टैटू सही से हील नहीं हो रहा है तो आपको फिजिशियन को दिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:
ब्रा की ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं या बिना ट्राई किये शॉप से खरीद रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
DIY : बेजान चेहरे में चमक लाने के लिए नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाएं और फिर देखिए कमाल

Read More From ब्यूटी