लाइफस्टाइल

रेक्सिन हो या प्योर लेदर, इन 7 Easy Tips से करें अपने पर्स और हैंड बैग की केयर

Garima AnuragGarima Anurag  |  Oct 3, 2023
Tips To Keep Your Bags Clean

रेक्सिन, कपड़ा, या लेदर; रोज यूज करने और अकसर इन्हें किसी ह्यूमिड जगह पर रख देने से बैग्स में फंगस और बैक्टीरिया के विकास की आशंका बनी रहती है। लेकिन रोज यूज होने वाले बैग्स को हम जितना यूज करते हैं, उतना उसका केयर नहीं कर पाते हैं। चाहे शाम में यूं ही घूमने निकलते हुए लिया जाने वाला आपका स्लिंग बैग हो या फिर डेली आपके साथ ऑफिस जाने वाला शोल्डर बैग, ये बैग्स बिना केयर के जल्दी खराब होने लगते हैं। अपने बैग्स की अच्छी केयर और क्लीनिंग के लिए यहां बताए टिप्स को यूज करके देखें-

1. कैसे करें बैग के बाहर की सफाई

Image Source- Unsplash

सप्ताह में एक बार अपने बैग को माइल्ड सोप और गुनगुने पानी के मिश्रण में कपड़े को भिगोकर पोछें। इससे बैग में लगी गंदगी जैसे डस्ट आदी क्लीन हो जाएगी। इस तरह से बैग में डेवलप हुआ बैक्टीरिया भी क्लीन होगा। आप चाहे को बैग को बाहर से हल्का सैनिटाइज भी कर सकते हैं। फिर कपड़े से पोंछ दें।

2. कैसे करें बैग के अंदर की सफाई

Image Source- Pexels

बैग के अंदर चीजें गिरना बहुत आम है। ऐसे में हर वीकेंड अपने बैग के अंदर की लाइनिंग को साफ करना अच्छा रहता है। इसके लिए पहले बैग को पूरी तरह से खाली करें। फिर इसके अंदर के कपड़े की लाइनिंग को बाहर की और निकालें और अच्छी तरह झाड़ लें। अगर इसपर किसी तरह का स्टेन लगा हो तो उसे कॉटन बॉल में हेयर स्प्रे लगाकर पोंछे। स्टेन पर आप मार्केट में मिलने वाला इरेजर चॉक्स भी यूज कर सकती हैं।

3. बैग पर लगा तेल या ग्रीस ऐसे हटाए

Image Source- Pexels

रोज यूज हो रहे बैग हमारे साथ-साथ कई जगह जाते हैं। ऐसे में कभी इनपर तेल या ग्रीस लग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। बस इसे ब्लॉटिंग पेपर से पोंछे और इसपर थोड़ा सा टैलकम पॉउडर लगा कर छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे पोछ दें।

तेल या ग्रीस के दाग साफ करने के लिए दाग पर बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च छिड़कें। इसे एक नम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ घंटों या रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सोडा या स्टार्च तेल को सोख लेगा। पाउडर को मुलायम कपड़े से पोंछ लें।

4. बैग से आ रही स्मेल को ऐसे करें दूर

Image Source- Unsplash

एक प्लास्टिक बैग में बेकिंग सोडा डालकर अपने पर्स में 24 घंटों के लिए रखें। इस दौरान बैग का चेन लगा रहने दें। इससे बैग में जो भी स्मेल होगा वो खत्म हो जाएगा।

5. ऐसे हटाएं पेन के इंक का दाग

Image Source- Instagram

पेन के इंक के दाग से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका है। इसके लिए कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल में डुबोएं और दाग को हल्के से पोंछ लें। रगड़ें नहीं, इससे स्याही फैल सकती है। दाग चले जाने तक धीरे से ब्लॉट करें। साफ, गीले कपड़े से पोंछकर तौलिए से सुखाएं।

6. धूप में न छोड़े अपना बैग

Image Source- Unsplash

कोशिश करें कि अपने बैग को धूप में लंबे समय के लिए न छोड़े। इससे बैग का कलर और शाइन दोनों ही कम होने लगता है।

7. ऐसे रखें अपना बैग

Image Source- Unsplash

जिस बैग को ज्यादा यूज ने कर रहे हों, उन्हें रखने का सबसे अच्छा तरीका कपड़े के बैग में रखना है (आप उन्हें पुराने कपड़ों में लपेट सकते हैं) ताकि उन्हें सूखा रखा जा सके और धूल से भी बचाया जा सके। उनका आकार बनाए रखने के लिए आप उन्हें मुड़े हुए अखबारों या टिश्यू से भर सकते हैं।

Read More From लाइफस्टाइल