इन आसान तरीकों से हाई नेक को करें स्टाइल- Tips to Style High Neck in Winter in Hindi
ब्लेजर
अपने बोरिंग हाई नेक को क्लासिक तरीके से स्टाइल करने का बेस्ट ऑप्शन ब्लेजर ही है। हमेशा अपने हाई नेक के कंट्रास्ट के साथ अपने ब्लेजर को स्टाइल करें। ये ना केवल आपके लुक को स्मार्ट बनाएगा बल्कि आपको दिनभर गर्म भी रखेगा। ब्लेज़र 80 के दशक से फैशन में हैं। उस वक्त पफ्ड स्लीव ब्लेजर होते थे लेकिन अब स्किन फिट ब्लेज़र का ज़माना है, इस वजह से आपको ये लुक ज़रूर ट्राई करना चाहिए।
मैचिंग हैंडबैग
आप चाहें तो अपने हाई नेक को मैचिंग हैंडबैग के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए ट्राई करें कि आप अपने हैंडबैग और हाई नेक के कलर को सेम रखें। अपने आउटफिट को डार्क कलर की बॉटम के साथ स्टाइल करें। ये ना केवल आपको आई कैचिंग कॉम्बिनेशन देगा बल्कि ये भी हाई लाइट करेगा कि आपका स्टाइल कितना चिक है।
पेंसिल स्कर्ट और स्टॉकिंग्स
हाई नेक आपको काफी रीगल और क्लासीक लुक भी दे सकते हैं, अगर आप उन्हें ठीक तरह से स्टाइल करती हैं। इस वजह से अपने हाई नेक को स्टाइल करने का अन्य तरीका है पेंसिल स्कर्ट और स्टॉकिंग्स। स्टॉकिंग्स आपको सर्दियों में गर्म रखेगी और पेंसिल स्कर्ट आपके फिगर को परफेक्ट लुक देगी ताकि आप अधिक स्टाइलिश लग सकें। तो हाई नेक पहनिए और उसे स्कर्ट में अंदर की तरफ रखिए और अपने लुक को थाई हाई स्टोकिंग्स और बूट्स के साथ कंप्लीट कीजिए।
हैट
हैट एक अन्य एक्सेसरी है, जो आपके हाई नेक आउटफिट को स्टाइलिश लुक देती है। यहां तक कि अपने आउटफिट में हैट को एड करने से आप अपना लुक ही चेंज कर सकती हैं। साथ ही हैट पहनते वक्त आपको अपने चेहरे की शेप के बारे में भी सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हैट सभी पर अच्छी लगती है।
स्कार्फ
स्कार्फ आपके अटायर को एक अलग फील देते हैं। ये ना केवल आपको अधिक गर्ली लुक देते हैं बल्कि साथ ही आपके चेहरे के फीचर को भी हाइलाइट करते हैं। इसके अलावा आप कई तरीको से स्कार्फ को बांध सकती हैं। आप चाहें इसे अपने बालों में बांध सकती हैं। साथ ही ये आपकी बॉडी को पतला दिखाते हैं और गले को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं।
चंकी चेन
चेन्स महिलाओं और लड़कियों को काफी पसंद होती है और ये आज के सीजन का ट्रेंड है। 90 के दशक से लेकर आज तक महिलाओं की पसंद बनी हुई है। साथ ही ये बहुत अच्छी लगती है, जब आप इसे हाई नेक के साथ पेयर करती हैं।
POPxo की सलाह: सर्दियों में मेकअप करते वक्त त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए MyGlamm की ग्लो इरडिसेंट क्रीम का करें इस्तेमाल।
Read More From Winter
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
ये है दुनिया की सबसे Expensive Shawl लेकिन भारत में है बैन, जानिए क्या है इसकी कीमत
Archana Chaturvedi