ट्रिप्स हमेशा ही बहुत ही मजेदार और थेराप्यूटिक होती हैं। इससे आप दुनिया को जान पाते हैं और साथ ही खुद के साथ अच्छा समय बिता पाते हैं। ऐसे में एक ऑल गर्ल्स ट्रिप बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां बिताना मजेदार हो सकता है लेकिन ये काफी ओवररेटेड भी है। इस वजह से समय है कि आप ऑल गर्ल ट्रिप प्लान करें और ढेर सारी मोज-मस्ती करें। इतनी सारी नॉन स्टॉप गोसिप, ड्रिंक होना और भी बहुत कुछ।
अब ये ऑल गर्ल्स ट्रिप है तो कूल जरूर लग रहा होगा लेकिन उससे पहले कुछ प्लानिंग करना बहुत ही जरूरी है। इस वजह से हम आपके लिए यहां एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी प्लानिंग को आसान बना सकती हैं।
डेस्टिनेशन चुनें
ट्रिप की प्लानिंग में पहला कदम एक डेस्टिनेशन चुनना है। आपको अपने गर्ल गैंग के सभी आइडियाज के बारे में सोचना चाहिए और उनके आधार पर सही डेस्टिनेशन का चुनाव करना चाहिए। आप अपनी छुट्टियों की योजना बनाते समय उपयोग करने के लिए सभी के लिए एक ग्रुप चैट बना सकते हैं ताकि तैयारी करना और सही से प्लानिंग करना आसान हो सके।
पहले से ही होटल बुक करें
आपको अपनी ट्रिप से पहले अपनी बुकिंग अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए। आप रात को रुकने या आराम करने के लिए जगह खोजने के बारे में परेशान होकर घूमना नहीं चाहेंगे। अलग-अलग जगह पर ओवरबुकिंग से बचने के लिए जैसे ही आप अपनी डेस्टिनेशन और डेट्स को कंफर्म कर लेते हैं, वैसे ही अपनी बुकिंग कर लें। इस तरह, आप आराम करने और अपनी यात्रा का आनंद लेने में सक्षम होंगे।
बजट तैयार करें
अपने दोस्तों के साथ चैट करें कि वे छुट्टी पर औसतन कितना पैसा खर्च कर सकते हैं। इस सब पर विचार करने के बाद, यात्रा की कुल लागत के बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुँचें जो सभी के लिए कारगर हो। अपने बजट में हर समय कुछ इमरजेंसी फंड शामिल करें। साथ ही कोशिश करें कि आप एक ऐसा बजट बनाएं जिसे आपकी सारी दोस्त अफॉर्ड कर सकें और ट्रिप का हिस्सा बन सकें। याद रखें कि सभी लड़कियों की यात्रा का उद्देश्य दोस्तों के साथ मस्ती करना है।
काम बांट लें
काम बांटने के लिए आप सभी आपस में सभी ड्यूटीज को बांट सकते हैं। यह एक व्यक्ति द्वारा सब कुछ योजना बनाने के तनाव को कम करेगा। साथ ही इससे बेहतर प्लानिंग सुनिश्चित होगी। अपने दोस्तों को देखें और समझें कि वे सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं। हो सकता है कि आपका कोई मित्र Airbnb या होटलों के माध्यम से ठहरने के लिए सर्वोत्तम स्थानों की पहचान कर सके, और दूसरा एक खाने का शौकीन है जो सही रेस्टोरेंट चुन सकता है। साथ ही, यदि आपके बीच कोई विशेषज्ञ है, तो उसका अधिकतम लाभ उठाएं।
वॉरड्रोब सेट करें
जगह के अनुसार सही वॉरड्रोब सेट करना आपकी गर्ल स्क्वॉड के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए उसी के अनुसार पैक करें। एक अद्भुत वॉरड्रोब का चयन करें। याद रखें, आपको यहां ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवानी हैं। अपने गर्ल गैंग के साथ, आप आसानी से रोज के लिए ड्रेस रेडी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आप भी हैं इंट्रोवर्ट और सोलो ट्रिप कर रहे हैं प्लान तो ये टिप्स आएंगी आपके काम
क्या आप सर्दियों में हाइक पर जानें की कर रहे हैं प्लानिंग? अगर हां तो ये टिप्स आएंगी काम
यहां पढ़ें बेस्ट ट्रेवल कोट्स, स्टेटस और मुसाफिर शायरी
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।
Read More From Uncategorized
Celebs के ये 5 मेकअप लुक्स विंटर वेडिंग में ट्राई करेंगी तो लोग कहेंगे ‘Just Looking Like A Wow!’
Garima Anurag
अर्जुन कपूर के ये 5 पोस्ट साबित करते हैं कि मलाइका अरोड़ा हैं एक्टर के लिए हर हाल में सबसे खास
Garima Anurag
जानिए आखिर किस वजह से एक साल में ही टूट गई थी सुनिधि चौहान की शादी, सालों बाद छलका सिंगर का दर्द
Archana Chaturvedi
India to Bharat : इन देशों के भी पहले बदले जा चुके हैं नाम, तो इंडिया को भारत कहने पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों?
Archana Chaturvedi